कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला। जो परिवार पिछले सप्ताह रोते हुए अपनी समस्या सुना रहा था, वहीं परिवार इस सप्ताह जनसुनवाई में सभी को मिठार्ठ खिला रहा था। पिछले सवा साल से परेशान परिवार ने अपनी समस्या का हल होने पर जनसुवाई में पहुंचकर कलेक्टर ऋषव गुप्ता, जिपं सीईओ डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा सहित सभी अधिकारियों को मिठाई खिलाई।
दरअसल मामला बच्चे के आधार में एक मामूली गलती को लेकर था, जिसे सुधरवाने के लिए पिछले सप्ताह सुरगांव जोशी के जितेंद्र सांवले ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर को अपनी समस्या बताई थी। उनके बेटे स्वराज के आधार कार्ड में दर्ज जन्मतिथि में 20 दिन का अंतर आ रहा था, जिसके कारण बच्चे का स्कूल में एडमिशन नहीं हो रहा था। जितेंद्र आधार अपडेट के लिए कई विभागों के चक्कर लगाने के साथ भोपाल, दिल्ली तक भी होकर आ चुका था। पिछले सप्ताह जनसुनवाई में पहुंचा तो कलेक्टर गुप्ता ने ई-गवर्नेंस मैनेजर अनिल चंदेल को निर्देश देकर अगली जनसुनवाई से पहले बालक स्वराज के आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधार कर आधार अपडेट कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर की पहल पर बालक के आधार पंजीयन में जन्मतिथि सही अंकित हो गई और उसे नया आधार कार्ड मिल गया।