1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्रि में मीट दुकानें बंद हों, रमजान में भी नहीं खुलें शराब दुकानें, अब एमपी में उठा मुद्दा

MP News : उत्तर प्रदेश में हुए आदेश के बाद एमपी में भी नवरात्रि में मीट-मटन की दुकानें बंद रखने की मांग की गई है। इसपर, मुस्लिम पक्ष ने रमजान के महीने में शराब दुकानें बंद कराने की मांग की है।

2 min read
Google source verification
MP News

MP News : उत्तर प्रदेश में मंत्री के आदेश के तहत दिल्ली में मांग उठने के बाद अब मध्य प्रदेश में भी नवरात्रि में मीट-मटन की दुकानें बंद रखने की मांग की गई है। हिंदू संगठनों ने नवरात्रि के दौरान पूरे 9 दिन तक मीट-मटन की दुकानें बंद रखने की मांग की है। खास बात ये है कि संगठन की ओर से इस तरह की मांग पर भोपाल से भाजपा विधायक ने कहा है कि गंगा-जमुनी परंपरा निभाने वाली कांग्रेस, सपा और बसपा को आने आना चाहिए। हम डंडे के बल पर दुकानें बंद कराना नहीं चाहते इसलिए हिंदुओं की भावनाओं का आदर करते हुए सभी को आगे आना चाहिए। वहीं, दूसरी तरफ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- भावनाएं तो मुसलमान की भी हैं। उन्हें रमजान में शराब दुकानें भी बंद रखनी चाहिए।

बता दें कि भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस, सपा, बासपा गंगा-जमुनी तहजीब के भाषण देते हैं। वो कहते हैं सभी को सभी धर्मों का आदर करना चाहिए। हम डंडे के बल पर दुकानें बंद कराना नहीं चाहते। अब हिंदुओं ने रिक्वेस्ट की है तो ऐसे भाषण देने वालों को हिंदुओं की भावनाओं का आदर करना चाहिए। उन्हें इमामों के पास जाकर समझाना चाहिए। सबको समझाएं, सबको बताएं, अगर सात-आठ दिन मांस नहीं खाएंगे तो कौन से धरती पर नहीं रहेंगे। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ऐसे लोग चाहते है। कि हिंदू-मुस्लिम एकता हो तो हिंदुओं के त्योहारों का महत्व सभी को समझाएं। व्रत के समय कोई हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान करेगा तो हिंदू भी उसकी भावनाओं का सम्मान करेंगे।

यह भी पढ़ें- एमपी में कई जिलों का तापमान 40 पार पहुंचा, लू का अलर्ट

हिंदू पक्ष की मांग

संस्कृति बचाओ मंच संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने कहा है कि पूरे नौ दिन मांस-मटन की दुकानें बंद होना चाहिए। हमारे सनातनधर्मी 9 दिन पवित्रता और शुदधता से अनुष्ठान करते हैं। 9 दिन तक माता की आराधना होती है। ऐस में मांग है कि प्रदेशभर में 9 दिन तक मांस-मटन की दुकानें बंद होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- भोपाल में बस कुछ दिन और कम कीमत में मिल रही प्रॉपर्टी, इन 1283 लोकेशन्स पर आएगा जबरदस्त बूम, जाने वजह

मुस्लिम पक्ष की मांग

ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष काजी अनस अली ने कहा है कि भावनाएं तो मुसलमानों की भी हैं। इस्लाम में शराब हराम है। रमजान के महीने में मुस्लिम बाहुल इलाकों में भी शराब दुकानें खुली रहती हैं। ऐसे में रमजान में शराब की दुकानें भी बंद होना चाहिए। सभी को एक-दूसरे की भावनाओं का आदर करना चाहिए। हिंदू मीट नहीं खरीदेंगे तो मीट दुकानें वैसे ही बंद रहेंगी। मुस्लिम भाइयों को लगता है कि, नवरात्रि में मीट-मटन की दुकानें बंद होना चाहए तो उन्हें बंद रखना चाहिए।