22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

मानसून अलर्ट : उफने बांध, खोले गेट, नर्मदा के डाउन स्ट्रीम में बढ़ा जलस्तर

-ओंकारेश्वर, खेड़ी घाट में डूबं घाट, श्रद्धालुओं के स्नान पर प्रतिबंध

Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Jul 28, 2025

मप्र में मानसून के दूसरे दौर में जारी भारी बारिश के चलते अब इंदिरा सागर बांध और ओंकारेवर बांध के गेट भी खोलने पड़ गए है। रविवार सुबह 4 बजे इंदिरा सागर के 12 गेट खोले गए। वहीं, ओंकारेश्वर बांध के भी 9 गेट खोले जा चुके है। जिसके चलते नर्मदा के निचले इलाकों में तेजी से जल स्तर बढ़ा है। ओंकारेश्वर और खेड़ी घाट में सभी घाट जलमग्न हो चुके है। जिसके चलते घाटों पर स्नान पर प्रतिबंध लगाया गया है।

इंदिरा सागर बांध का जुलाई माह में ऑपरेशन मेनुअल अनुसार 258 मीटर तक पानी रखा जाता है। वर्तमान में इंदिरा सागर बांध का जल स्तर 259 मीटर पर पहुंच गया है। नर्मदा के कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश और बरगी बांध से छोड़े जा रहे पानी के चलते रविवार सुबह इंदिरा सागर बांध के 10 गेट आधा-आधा मीटर और दो गेट एक-एक मीटर खोलकर 1620 व टरबाइन से 1840 क्यूमेक्स कुल 3460 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। जिसके चलते ओंकारेश्वर बांध का जल स्तर भी बढऩे से वहां भी 9 गेट खोले गए। जिसके बाद घाटों पर भी पानी आ गया है। गोमुख घाट बंद कर दिया गया है। नागर घाट और ब्रह्मपुरी घाट आधे डूबने से श्रद्धालुओं ने यहां स्नान कर रहे हैं।

आज बरगी के जल से बढ़ेगा जलस्तर
खेड़ीघाट मोरटक्का में भी नर्मदा का जल स्तर बढऩे से यहां लगी अस्थाई दुकानें और गुमठियां प्रशासन द्वारा हटाई गई है। खेड़ीघार में मोरटक्का पुल से नर्मदा खतरे के निशान 163.980 से करीब चार मीटर नीचे बह रही है। इंदिरा सागर परियोजना बांध के फ्लड सेन समन्वयक के अनुसार बरगी से वर्तमान में 3100 क्यूमेक्स पानी आ रहा है। रविवार रात 8 बजे यहां से 1100 क्यूमेक्स डिस्चार्ज ओर बढ़ाया गया है। हंडिया होते हुए यह पानी इंदिरा सागर तक पहुंचेगा। आगामी एक-दो दिन में बांध का जलस्तर और बढऩे की संभावना है।

शहर के आसपास जमकर बारिश
शुक्रवार-शनिवार को जिलेभर में अच्छी बारिश हुई। रविवार को फिर खंड बारिश की स्थिति बनी। कई ब्लॉकों में बारिश दर्ज की गई। शहर में हरसूद नाका, आनंद नगर, सिविल लाइन क्षेत्र में बारिश हुई, लेकिन मध्य क्षेत्र में बारिश नहीं हुई। शनिवार सुबह से रविवार सुबह 8 बजे तक जिले में कुल 24.4 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई। जिसमें सबसे ज्यादा खंडवा में 42 मिमी, हरसूद में 30 मिमी, पंधाना में 15 मिमी, पुनासा में 10 मिमी और खालवा तहसील में 25 मिमी बारिश दर्ज हुई। जिले में अब तक 286.2 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में 378.6 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।