
सादुलशहर. दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त कार। (इनसेट) मृतका की फाइल फोटो
सादुलशहर @ पत्रिका. शहर से करीब 7 किमी. दूर श्रीगंगानगर मार्ग पर गांव बुधरवाली के निकट बुधवार दोपहर हुए एक सडक़ हादसे में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। कार के पीछे अन्य वाहनों से आ रहे इनके परिजन दोनों को तुरंत श्रीगंगानगर लेकर रवाना हो गए, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया व घटना की सूचना मिलने पर सादुलशहर में शोक की लहर दौड़ गई। घटना स्थल लालगढ़ जाटान पुलिस थाना के अंतर्गत आता है। हादसे की सूचना मिलने पर लालगढ़ जाटान पुलिस भी मौके पर पहुंची व घटना स्थल का मुआयना किया।
प्राप्त विवरण के अनुसार शहर के वार्ड नं. 12 निवासी वीणा गोयल (60) पुत्री राधेश्याम काकडिय़ा, पत्नी स्व. विष्णु गोयल व उसका पुत्र लोकेश गोयल चिन्नू (28) कार से श्रीगंगानगर में आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेकर दोपहर करीब 3 बजे सादुलशहर लौट रहे थे कि गांव बुधरवाली के निकट डेरा राधा स्वामी के सामने कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे लगे विद्युत पोल से टकराकर एक अन्य विद्युत पोल से टकराते हुए पलट गई। हादसे के दौरान कार के दोनों एयर बैग भी खुल गए थे। कार के विद्युत पोल से टकराने के बाद विद्युत का फ्यूज भी उड़ गया था, जिससे अन्य बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद पीछे अन्य वाहनों से आ रहे परिवार के अन्य परिजन दोनों घायलों को लेकर श्रीगंगानगर रवाना हो गए।
Published on:
17 Jul 2024 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
