29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रव्यापी ब्लड प्रेशर जांच और जागरूकता अभियान

मुंबई. लुपिन लिमिटेड ने भारतीय हाइपरटेंशन सोसाइटी और वर्ल्ड हाइपरटेंशन लीग के सहयोग से हाल ही में एक राष्ट्रव्यापी ब्लड प्रेशर जांच और जागरूकता अभियान का आयोजन किया। यह अभियान विश्व हाइपरटेंशन दिवस के अवसर पर शुरू हुआ था। पूरे एक महीने तक चला, जिसमें 2,000 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी और लगभग 15,000 मरीज शामिल हुए। […]

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई. लुपिन लिमिटेड ने भारतीय हाइपरटेंशन सोसाइटी और वर्ल्ड हाइपरटेंशन लीग के सहयोग से हाल ही में एक राष्ट्रव्यापी ब्लड प्रेशर जांच और जागरूकता अभियान का आयोजन किया। यह अभियान विश्व हाइपरटेंशन दिवस के अवसर पर शुरू हुआ था। पूरे एक महीने तक चला, जिसमें 2,000 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी और लगभग 15,000 मरीज शामिल हुए। इस पहल का मुख्य उद्देश्य हाइपरटेंशन जांच के विशिष्ट महत्व को उजागर करना था, क्योंकि अज्ञात और अनियंत्रित हाइपरटेंशन गंभीर जटिलताओं का कारण बन सकती है। प्रभावी हाइपरटेंशन प्रबंधन के लिए नियमित ब्लड प्रेशर मापना आवश्यक है। वर्ल्ड हाइपरटेंशन लीग के दक्षिण-पूर्व एशिया के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. नर्सिंग वर्मा ने कहा, हाइपरटेंशन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिबद्ध है, और इस अभियान के माध्यम से हम मरीजों को यह समझने में मदद कर रहे हैं कि नियमित ब्लड प्रेशर मापना हाइपरटेंशन की स्क्रीनिंग और प्रभावी प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण है। लुपिन के सेल्स और मार्केटिंग के उपाध्यक्ष रोहित मनरो ने कहा, हाइपरटेंशन को अक्सर साइलेंट किलर कहा जाता है, और इसे सीधे तौर पर संभालना आवश्यक है।