
चेन्नई. अमृत भारत योजना के तहत एगमोर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। नक्शा पास होने के बाद दक्षिण रेलवे (एसआर) एगमोर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कर रहा है, इस वजह से यात्रियों को टिकट लेने में देरी और लम्बी कतार में लगने से बचाने के लिए दक्षिण रेलवे ईवीके संपत रोड िस्थत एगमोर स्टेशन के निकास पक्ष पर एक अस्थायी टिकट काउंटर के शीघ्र उद्घाटन की घोषणा की है। यह काउंटर 2025 तक पुनर्विकास पूरा होने तक काम करेगा।
एगमोर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए अक्टूबर 2022 में निविदा निकाली गई थी। अब 734.91 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से निर्माण कार्य प्रगति पर है। महागनर के चार मुख्य टर्मिनलों में से एगमोर स्टेशन पर पीक अवर्स के दौरान यात्रियों की काफी भीड़ होती है। पहले से ही दो अनारक्षित और तीन आरक्षित काउंटर होने के बावजूद यहां लंबी कतारें लगती हैं। इसी समस्या से निपटने और यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने यह निर्णय लिया है।
Published on:
05 May 2024 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
