scriptअब 40 वर्ष तक की आयु के शोधकर्ताओं को ही मिलेगा इंफोसिस पुरस्कार | Now only researchers up to the age of 40 will get Infosys Prize | Patrika News
समाचार

अब 40 वर्ष तक की आयु के शोधकर्ताओं को ही मिलेगा इंफोसिस पुरस्कार

इंफोसिस पुरस्कार की दिशा में यह बदलाव युवा शिक्षाविदों की एक ऐसी पीढ़ी तैयार करने के हमारे दृष्टिकोण से उपजा है, जो वैज्ञानिक अनुसंधान में अपना करियर बनाने के लिए उत्साहित हैं

बैंगलोरMay 17, 2024 / 01:39 am

Nikhil Kumar

इन्फोसिस साइंस फाउंडेशन के अध्यक्ष क्रिस गोपालकृष्णन ने कहा, 15 साल पहले अपनी स्थापना के बाद से, आइएसएफ ने मांग वाले वैश्विक माहौल में विभिन्न विषयों में 92 प्रतिभाशाली दिमागों को मान्यता दी है

Infosys Science Foundation (आइएसएफ) ने बुधवार को इंफोसिस पुरस्कार में कुछ बदलावों की घोषणा की। पुरस्कार विजेताओं के लिए ऊपरी आयु सीमा 50 वर्ष से संशोधित करके 40 वर्ष की जा रही है।

आइएसएफ के अनुसार इंफोसिस पुरस्कार का मूल उद्देश्य सर्वोत्तम शोध को मान्यता देना है, जो मानवता को लाभ पहुंचाता है और भारत में युवा विद्वानों और महत्वाकांक्षी वैज्ञानिकों के लिए रोल मॉडल तैयार करता है। सहयोग और पहुंच को बढ़ावा देने के अपने उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए, आइएसएफ को अब उन सभी विजेताओं की आवश्यकता है, जो पुरस्कार जीतने के समय भारत के बाहर स्थित होते हैं। इन विजेताओं को अब अपनी पसंद के भारतीय संस्थानों में समय बिताना चाहिए। जो विजेता भारत में नहीं हैं, उनसे नेटवर्क बनाने और यहां अनुसंधान समूहों के साथ बातचीत शुरू करने के लिए भारत में एक मेजबान संस्थान में 30 दिन (अधिकतम दो यात्राओं में) बिताने का अनुरोध किया जाएगा।
इंफोसिस पुरस्कार जिन श्रेणियों को मान्यता देता है वे मोटे तौर पर वही रहेंगी। हालांकि, अर्थशास्त्र अब इन्फोसिस पुरस्कार में एक अलग श्रेणी होगी। पहले, यह सामाजिक विज्ञान श्रेणी के तहत प्रदान किया जाता था।
इन्फोसिस साइंस फाउंडेशन के अध्यक्ष क्रिस गोपालकृष्णन ने कहा, 15 साल पहले अपनी स्थापना के बाद से, आइएसएफ ने मांग वाले वैश्विक माहौल में विभिन्न विषयों में 92 प्रतिभाशाली दिमागों को मान्यता दी है और उन्हें सम्मानित किया है। इंफोसिस पुरस्कार की दिशा में यह बदलाव युवा शिक्षाविदों की एक ऐसी पीढ़ी तैयार करने के हमारे दृष्टिकोण से उपजा है, जो वैज्ञानिक अनुसंधान में अपना करियर बनाने के लिए उत्साहित हैं।

Hindi News/ News Bulletin / अब 40 वर्ष तक की आयु के शोधकर्ताओं को ही मिलेगा इंफोसिस पुरस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो