
एमपी में पहली बार इस जिले में हुए पेपरलेस पंचायत चुनाव (Photo Source- Patrika Input)
Paperless Panchayat Chunav :मध्य प्रदेश के दमोह जिले की हटा जनपद पंचायत के गैसाबाद जनपद सदस्य संख्या-16 एमपी का पहला पेपर लेस चुनाव हुआ। इस संबंध में एसडीएम व रिटर्निंग ऑफिसर राकेश सिंह मरकाम ने बताया कि क्षेत्र संख्या- 16 गैसाबाद के निर्वाचन क्षेत्र के सभी नौ मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई और 3 बजे तक 60.17 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया। राज्य निर्वाचन आयोग से तकनीकी टीम भी यहां और पूरी प्रक्रिया की मॉनीटरिंग की।
मतदान करने पहुंचने वाले मतदाताओं का वेरिफिकेशन करने के लिए केंद्र पर एक टीवी स्क्रीन लगाई गई थी। यहां पर उनका नाम और मतदाता सूची का सरल क्रमांक सबकुछ दिखाई दे रहा था। सॉफ्टवेयर में मतदाता संख्या सीरियल नंबर डालते ही स्क्रीन पर उसकी फोटो, नाम आदि दिखाई देने लगा।
इससे मतदाता की पहचान की जा सकी। मतदान ईवीएम मशीन से ही हुआ। जनपद सदस्य का चुनाव लड़ रहे पांच सदस्यों के भाग्य का फैसला 26 जुलाई को होगा।
युवा मतदाता निशा अहिरवार ने बताया कि मैंने पहली बार ग्राम पंचायत बलेह में अपने मत को प्रयोग किया है। यहां पर बहुत अच्छी व्यवस्था है और लाइन भी नहीं लग रही है। आराम से आओ और अपने मत का प्रयोग करो। पेपरलेस चुनाव होने की वजह से समय भी कम लग रहा है।
-पेपरलेस चुनाव में दस्तावेज प्रपत्रों का उपयोग नहीं किया गया।
-कर्मचारी जो प्रपत्र हाथ से भरते थे, उसकी जगह लैपटाप में सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रक्रिया पूरी कराई गई।
-सॉफ्टवेयर ऑफलाइन था ताकि इंटरनेट कनेक्शन बाधित होने या नेटवर्क की समस्या के चलते काम प्रभावित न हो सके।
-चुनावी प्रक्रिया के दौरान समय की बचत हुई।
-मतदाताओं के लिए इलेक्ट्रानिक पैड का उपयोग किया गया और हस्ताक्षर करने के लिए इलेक्ट्रानिक पेन का उपयोग किया गया।
दमोह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर का कहना है कि, ये पहली बार है जब प्रदेश में पंचायत राज से जुड़ा कोई चुनाव पेपरलेस हुआ हो। दमोह जिले के लिए यह गौरव की बात है।
Updated on:
23 Jul 2025 01:31 pm
Published on:
23 Jul 2025 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
