
भोपाल.पीएम सूर्यघर योजना के पोर्टल में गड़बडी के कारण शहर के करीब 25 हजार आवेदन लंबित हैं। इससे घर की छतों पर सोलर प्लांट की स्थापना अधर में है। पीएम सूर्यघर का नेशनल पोर्टल बीते तीन माह से खराब है। इसलिए लक्ष्य के पांच फीसदी ्रप्लांट नहीं लग सके हैं। जबकि भोपाल की 50 फीसदी बिजली यानी करीब 900 मेगावाट सोलर से ही उत्पादित करने की योजना है।
कोई और अकाउंट खोल देता है पोर्टल
-रचना नगर निवासी राजेश विश्वकर्मा ने सोलर प्लांट के लिए पोर्टल पर बिजली बिल के आइवीआरएस नंबर डाले तो पोर्टल ने बैतूल के राजेश विश्वकर्मा का अकाउंट खोल दिया।
Updated on:
14 Jul 2024 12:10 pm
Published on:
14 Jul 2024 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
