
Problem in job, just do it
भगवान श्रीगणेश को सनातन धर्म में प्रथम पूज्य माना गया है। वहीं गणेश जी कलयुग के देवता होने के साथ ही आदि पंच देवों में से भी एक माने गए हैं। सप्ताह के दिनों में श्री गणेश का दिन बुधवार को माना जाता है। ऐसे में बुधवार के दिन को लेकर कई तरह की मान्यताएं हैं। बुध चूंकि बुद्धि का कारक ग्रह है। अत: माना जाता है कि आपकी नौकरी या व्यवसाय चलने में इसका काफी महत्व है।
पंडित सुनील शर्मा के अनुसार यदि कोई व्यक्ति हर बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाता है, तो उसे सामान्यत: तो नौकरी या व्यवसाय में कोई परेशानी आती नहीं है, यदि कोई दिक्कत हो भी जाए तो वह आसानी से उस परेशानी से बाहर निकल जाता है। वहीं यदि उसकी नौकरी तक चली जाए तब भी उसे बहुत जल्द व आसानी से नई नौकरी भी मिल जाती है।
इस बात का ध्यान रखें कि चारा सिर्फ हरा ही होना चाहिए। अगर आपको हरी घास नहीं मिल पा रही है। तो आप सब्जी को भी खिला सकते हैं। मान्यता के अनुसार ऐसा करने से आपके जीवन की आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती है और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।
पंडित शर्मा के अनुसार वेदों और पुराणों में तक बताया गया है कि पशुओं को खिलाने से न सिर्फ हमारे पाप दूर होते हैं, बल्कि ग्रहदोषों में भी सुधार होता है। इसके अलावा ऐसे लोग जिन्हें अभी तक संतान सुख नहीं मिल पाया है या फिर वे लोग जो रियल एस्टेट से जुड़े हैं, उनके लिए हर रोज गाय को चारा खिलाना बहुत ही लाभकारी है। ऐसे लोग गाय को हरी घास और गेहूं के आटे से बनी रोटियां खिला सकते हैं।
यह भी माना जाता है कि गाय में सकारात्मक ऊर्जा का भंडार होता है। घर के आसपास गाय होने का मतलब है कि आप सभी तरह के संकटों से दूर रहकर सुख और समृद्धिपूर्वक जीवन जी रहे हैं। गाय को प्रतिदिन भोजन कराने से घर में धन-समृद्धि और शांति बढ़ती है। गाय को खिलाने से घर की पीड़ा दूर होगी।
बुधवार और प्रथम पूज्य श्रीगणेश...
वहीं जानकारों के अनुसार बुधवार का दिन हो और भगवान श्रीगणेश जी को याद न किया जाए ऐसा हो ही नहीं सकता। दुख हरता भगवान श्री गणेश का यह दिन उनको प्रसन्न करने के लिए बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन बुध ग्रह के भी पूजा की जाती है। अगर आप भी चाहते है कि भगवान श्री गणेश जी की कृपा आप पर बरसती रहे तो उसके लिए ये उपाए जरूर करें ।
1- बुधवार के दिन गाय को हरी घास जरूर खिलाएं।
2- गणेश जी को मोदक का भोग लगाये,और उनकी आराधना करे,उससे सभी दोष दूर होते है |
3- बुधवार के दिन सुबह जल्दी उठाकर स्नान कर के गणेश जी के मंदिर में 11 या 21 गांठ अर्पित करे । ऐसा करने से जल्दी ही अच्छा फल मिलता है।
करना चाहते हैं हनुमान जी को प्रसन्न तो अपनाएं ये आसान उपाय
4- अगर आपका कोई काम बहुत समय से रुक हुआ है और या फिर आपको किसी काम में सफलता नहीं मिल पा रही तो ऐसे में गणेश जी के नाम का जाप विधि अनुसार करने से सारी परेशानियां खत्म हो जाती है।
5- अगर आपके घर में हमेशा कलेश रहता है तो ऐसे में आप दूर्वा से बनी हुई एक मूर्ति बनवाएं और उसे अपने घर के पूजा घर में स्थापित करें और रोजना भगवान श्री गणेश की पूजा करे।
6- अगर आपका बुध ग्रह खराब है तो इसके लिए आप बुधवार के दिन किसी भी गरीब को या मंदिर में जाकर हरे मूंग का दान करे। इससे बुध ग्रह से संबंधित सारे दोष खत्म हो जाएंगे।
7- सुख - समृद्धि के लिए किसी पंडित या ज्योतिषी के अनुसार अपने हाथ की सबसे छोटी उंगली में पन्ना रत्न को पहने।
8- इस दिन शमी के पत्ते चढाने से बुद्धि तेज होती है और क्लेश और मानसिक तनाव से भी छुटकारा मिलता है।
9- धन प्राप्ति के लिए बुधवार के दिन श्री गणेश को घी और गुड़ का भोग लगाएं। थोड़ी देर बाद घी व गुड़ गाय को खिला दें। ऐसा करने से धन संबंधी समस्या का निदान किया जा सकता है।
10-घर के मुख्य दरवाजे पर गणेशजी की प्रतिमा लगाने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
Published on:
03 Jun 2020 07:25 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
