7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur Police : भीड़ का फायदा उठाकर चोरी करने वाला नागपुर का महिला गिरोह गिरफ्तार

- पुरानी बस्ती में ऑटो सवार महिला का पर्स चोरी, तीन महिलाएं गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Nagpur's women gang arrested

Nagpur's women gang arrested : पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में एक महिला के पर्स चोरी करने के आरोप में नागपुर के एक अंतर्राज्यीय महिला गिरोह की तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की हुई नकदी रकम 5700 रुपए बरामद किए हैं। यह गिरोह भीड़भाड़ वाले स्थानों और वाहनों को निशाना बनाकर चोरी करता है।

पुरानी बस्ती थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने बताया कि घटना 10 अगस्त 2024 को हुई, जब अवधपुरी कॉलोनी भाठागांव पुष्पा ध्रुव अपने पति के साथ पंडरी जाने के लिए ऑटो में बैठी थी। थोड़ी दूर जाने के बाद तीन महिलाएं भी उसी ऑटो में बैठीं और मराठी भाषा में बात करने लगीं।

जब ऑटो बस स्टैंड के पास हनुमान मंदिर के सामने पहुंचा, तो वे महिलाएं वहां उतर गईं। प्रार्थिया और उसके पति जब शास्त्री चौक पर ऑटो से उतरे, तो उन्होंने पाया कि उनके झोले में रखा पर्स, जिसमें 14 हजार रुपये थे, गायब थे। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

ऑटो चालक से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की। जांच के दौरान लाखेनगर चौक के पास तीन महिलाएं मिलीं, जिनका हुलिया प्रार्थिया के द्वारा बताए गए हुलिए से मेल खाता था। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शिल्पा उमे, रुचि बिसने और मनीषा बिसने बताया और चोरी की घटना को स्वीकार किया। पुलिस ने उनके पास से 5700 रुपये की नकदी बरामद की।

आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचने के बहाने वारदात यह गिरोह त्यौहारी सीजन में रायपुर और अन्य जिलों में आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचने के बहाने आता है और भीड़ का फायदा उठाकर चोरी करता है। इससे पहले, इसी गिरोह के छह अन्य सदस्यों को राखी थाना क्षेत्र में एक धार्मिक कार्यक्रम में तीन महिलाओं की सोने की चेन चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।