3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शकुन शास्त्र: इन 4 पक्षी का बार-बार दिखना महज संयोग नहीं, धन लाभ का हो सकता है संकेत

जानिए कौन से पक्षियों का बार-बार दिखना शुभ संकेत माना जाता है।

2 min read
Google source verification
shakun shastra, see eagle means, see owl means, see parrot means, astrology, religious news,

शकुन शास्त्र: इन 4 पक्षी का बार-बार दिखना महज संयोग नहीं, धन लाभ का हो सकता है संकेत

आज भी हमारे समाज में शकुन-अपशकुन से जुड़ी कई तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं। अक्सर हमारे बड़े-बुजुर्ग इस बारे में बताते नजर आते हैं। शकुन शास्त्र में भी इस तरह की कई मान्यताओं के बारे में बताया गया है जिसका सीधा संबंध हमारे जीवन से होता है। आज यहां हम आपको पशु-पक्षियों से जुड़ी कुछ प्रचलित मान्यताओं के बारे में बताएंगे। जानिए कौन से पक्षियों का बार-बार दिखना शुभ संकेत माना जाता है।

चील: आजकल ये पक्षी कम ही देखने को मिलता है। लेकिन शकुन शास्त्र अनुसार इस जीव के दिखाई देने का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। क्योंकि चील का संबंध हमारे मृत परिजनों से माना जाता है। अगर किसी को अचानक से बार-बार चील दिखाई देने लगे या इसकी तस्वीर दिखने लगे तो समझिए कि आपके साथ आपके पूर्वजों का आशीर्वाद है।

बाज: अगर आपको अचानक से रास्ते में बाज या उसका चित्र दिखाई दे जाए तो ये शुभ संकेत है। इसका मतलब है कि आपकी लाइफ में कुछ सकारात्मक बदलाव होने वाला है। या आपका कोई काम बन सकता है।

उल्लू: अगर किसी व्यक्ति को बार-बार उल्लू दिखाई दे तो ये धन लाभ का संकेत है। इसका मतलब है कि जल्दी ही लंबे समय से रूका हुआ पैसा आपको वापस मिलने वाला है।

तोता: अगर आपको बार-बार तोता दिखाई दे तो ये किसी काम में बड़ी सफलता मिलने का संकेत है। अगर आप कोई नया काम शुरू करने जा रहे हैं तो समझ लीजिए आपको उस काम में सफलता मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें: Shakun Apshakun: बिल्ली अगर किचन में घुसकर पी जाए दूध तो शुभ या अशुभ? जानें बिल्ली से जुड़ी मान्यताएं

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)