6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला की अजब प्रेम कहानी, 17 साल के नाबालिग के घर पहुंची

सोनम रघुवंशी का मामला पूरे देश में चल रहा है और रतलाम में दूसरा ही मामला हो गया

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Jun 10, 2025

सोनम रघुवंशी का मामला पूरे देश में चल रहा है और रतलाम में दूसरा ही मामला हो गया

सोनम रघुवंशी का मामला पूरे देश में चल रहा है और रतलाम में दूसरा ही मामला हो गया

रतलाम. इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी का मामला इस समय पूरे देश में सुर्खियों में छाया हुआ है। सोमन बेवफा निकली और उसने अपने ही पति को सथियों की मदद से मौत के घाट उतार दिया। इसका खुलासा भी हो गया है। इससे हटकर रतलाम में 35 साल की महिला की अजब प्रेम कहानी सामने आई है। यह प्रेम कहानी बीती रात सबके सामने उस समय आई जब यह महिला 17 साल के नाबालिग के घर पर जाकर धरना देने पहुंच गई। इसका कहना था कि वह इसी लडक़े से निकाह करेगी। मामला बढ़ता देख लडक़े के परिजनों ने पुलिस की मदद ली और फिर महिला को रात में ही महिला पुलिसकर्मियों की वन स्टाप सेंटर भिजवाया। अब पुलिस इसमें नाबालिग बच्चे के परिजनों की तरफ से महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।


14 साल की बेटी की मां है महिला

यह घटनाक्रम डीडीनगर थाना क्षेत्र की हाट रोड पुलिस चौकी के एक मोहल्ले में सोमवार की रात करीब 11 बजे सामने आया। पुलिस के अनुसार इसी क्षेत्र की रहने वाली 35 साल की महिला करीब एक साल से 17 साल के नाबालिग से प्रेमसंबंध रखे हुए थी। बीती रात वह उसके घर जा धमकी और कहने लगी कि वह इसी नाबालिग से निकाह करेगी। महिला की 14 साल की बेटी भी है और महिला की उम्र 35 साल है।


पुलिस पहुंची और ले गई महिला को

बीती रात हुए घटनाक्रम की जानकारी जैसे ही पुलिस को नाबालिग के परिजनों ने दी तो पुलिस हरकत में आई। हाट रोड चौकी प्रभारी मुकेश सस्तिया रात में ही नाबालिग के घर पहुंचे। उन्हें यहां पहुंचने के बाद माजरा समझ में आ गया। रात में ही महिला पुलिस को मौके पर बुलाया और महिला को जबरन घर से निकालकर वन स्टाप सेंटर भिजवाया। इसके बाद ही नाबालिग के परिजनों ने राहत की सांस ली।

महिला के खिलाफ केस दर्ज कर रहे
35 साल की महिला नाबालिग के घर पहुंची थी और उससे निकाह करने की बात पर अड़ी हुई थी। नाबालिग के परिजनों को बुलाया है। उनकी शिकायत पर महिला के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश डीडीनगर पुलिस को दिए हैं। महिला को वन स्टाप सेंटर में भिजवाया है।
अमित कुमार, एसपी, रतलाम