– ‘पुण्योदय प्रकल्प’ कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पुस्तिकाएं वितरित कीं
इंदौर। विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ें, सिर्फ अपनी पढ़ाई की ही चिंता करें। विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उनके भविष्य के लिए बहुत सी योजनाएं शुरू की हैं। गरीब विद्यार्थी भी अपनी उच्च शिक्षा जारी रख सकता है। वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने तक की सुविधा सरकार दे रही है।
यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स परिसर में हिंद रक्षक संगठन के ‘पुण्योदय प्रकल्प’ कार्यक्रम में कहीं। जहां पर स्कूली विद्यार्थियों को कॉपियों का वितरण का कार्यक्रम रखा गया था। डॉ. यादव बोले, हायर सेकंडरी परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले हजारों मेधावी विद्यार्थियों को सरकार हर साल लैपटॉप तो स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली विद्यार्थियों को स्कूटी वाहन दे रही है। हर साल लगभग 5 लाख साइकिलें दी जाती हैं तो मुफ्त गणवेश व कॉपी किताब दे रही है। चर्चा के दौरान उन्होंने मंत्री रहे लक्ष्मणसिंह गौड़ को याद किया।