2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RESULT: शिक्षक के बताए मार्ग पर चलने से ही मिल पाई सफलता

जेईई एडवांस में सफल हुए मोहित हरजानी

less than 1 minute read
Google source verification

छिंदवाड़ा. आईआईटी मद्रास ने रविवार को जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में शहर के कई छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। इसमें से एक हैं मोहित हरजानी। मोहित का ऑल इंडिया रैंक 4865 है। मोहननगर निवासी 18 वर्षीय मोहित के पिता गणेश लाल हरजानी व्यापारी हैं और माता कविता हरजानी गृहिणी। मोहित ने 10वीं में 94 प्रतिशत एवं 12वीं गणित संकाय में 93 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। जेईई एडवांस में उन्हें पहले ही प्रयास में अच्छी सफलता मिली है। मोहित ने अपने सफलता को लेकर पत्रिका से बातचीत की। कहा कि उन्होंने हमेशा शिक्षकों की बात सुनी। स्कूल में जो पढ़ाया जाता था, उसे घर आकर अभ्यास करता था। इसके अलावा खुद भी एक लक्ष्य बनाकर पढ़ाई की। हालांकि उन्होंने कभी घड़ी देखकर पढ़ाई नहीं की, बल्कि एक लक्ष्य बनाया और उस पर ध्यान केन्द्रित किया। मोहित ने बताया कि समय-समय पर वह थोड़ा टीवी, मोबाइल भी देख लिया करते थे। खेल में भी थोड़ी बहुत रूचि रहती थी। पैरेंट्स ने उन्हें काफी मोटिवेट किया। इसके अलावा कोचिंग से भी सहायता मिली। एनसीईआरटी पुस्तकें काफी मददगार रही। मोहित ने बताया कि उन्होंने पुराने वर्षों के पेपर भी खूब साल्व किए। टाइम मैनेजमेंट पर भी फोकस किया। उन्होंने बताया कि सफलता के लिए जरूरी है कि अपने लक्ष्य पर पूरा फोकस रहे। शिक्षक जो कहें उसी के अनुसार चलें। सबसे जरूरी बात यह है कि कभी अपने ऊपर तनाव न लें। अगर ऐसा करेंगे तो जरूर ही अच्छे नंबर आएंगे और अगर तनाव ले लिया तो फिर समस्या होगी।