
सूर्य ग्रहण: मंदिरों से लेकर दुकानें, पेट्रोल पंप तक रहे बंद, शुद्धिकरण के लिए तीर्थ स्थालों पर उमड़े श्रद्धालु
सीकर.
Solar eclipse 2019 : वर्ष 2019 का तीसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण ( Surya grahan 2019 ) गुरुवार 12 बजे बाद समाप्त हो गया। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार यह ग्रहण वलयाकार था, जो भारत सहित कई देशों में देखा गया। इसमें सूर्य अंगूठी की तरह दिखाई दिया। सूर्यग्रहण ( Surya Grahan 2019 in Rajasthan ) से पहले बुधवार रात को सूतक लग जाने से मंदिरों के पट बंद हो गए, जो कि गुरुवार को शुद्धि काल के बाद ही खुले। सूर्यग्रहण के दौरान मंदिरों में भजन किर्तनों का दौर चलता रहा। सूर्य ग्रहण का असर पेट्रोल पंपों पर भी देखा गया। सुबह से ही पेट्रोल पंप बंद रहे। जिससे तेल नहीं मिलने के कारण वाहनों चालको को परेशानी हुई। हालांकि सूर्यग्रहण समाप्त होने के बाद पेट्रोल पंप खुल गए। इसके अलावा लोगों ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
तीर्थ स्थलों पर उमड़े श्रद्धालु
पं दिनेश मिश्र के मुताबिक सीकर में सूर्य ग्रहण के दौरान सभी मंदिरों में पूजा-पाठ व शयन आरती के बाद पट बंद कर दिए गए। इस दौरान जप-संकीर्तन और हवन हुए। क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोहार्गल, किरोड़ी धाम और गणेश्वर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
सूर्य ग्रहण के चलते श्याम मंदिर के कपाट रहे बंद
खाटूश्यामजी ( khatushyam ji Temple ) में सूर्यग्रहण के चलते बाबा श्याम के कपाट गत देर को बंद हो गए। ग्रहण के चलते बाजार भी बंद रहा। वही मंदिर के बाहर श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से पंडितों द्वारा हवन पूजन एवं भजनों का आयोजन भी सुबह से जारी रहा। सूतक शुद्धि के बाद मंदिर की धुलाई और बाबा श्याम को पंचामृत से स्नान करने के बाद मंदिर के कपाट खुलने के बाद ही भक्तों को लखदातारी बाबा श्याम के दर्शन होंगे।
यह है सूर्यग्रहण
सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा आ जाने से उत्पन्न हुई खगोलीय घटना के चलते सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर नहीं पहुंच पाने के कारण सूर्य ग्रहण पड़ता है।
Published on:
26 Dec 2019 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
