28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला अस्पताल को हड्डी रोग विशेषज्ञ व रेडियोलॉजिस्ट मिलने की जागी उम्मीद

शिवगंज. लंबे समय से चिकित्सकों की कमी झेल रहे जिला चिकित्सालय को अब शीघ्र ही महत्वपूर्ण चिकित्सकों की नियुक्ति होने की उम्मीद जागी है। हाल ही में पीएमओ बनाए गए डॉ. अखिलेश पुरोहित के आग्रह पर राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने भरोसा दिलाया है कि हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं रेडियोलोजिस्ट के पद पर शीघ्र ही चिकित्सकों की […]

2 min read
Google source verification
जिला अस्पताल शिवगंज

जिला अस्पताल शिवगंज

शिवगंज. लंबे समय से चिकित्सकों की कमी झेल रहे जिला चिकित्सालय को अब शीघ्र ही महत्वपूर्ण चिकित्सकों की नियुक्ति होने की उम्मीद जागी है। हाल ही में पीएमओ बनाए गए डॉ. अखिलेश पुरोहित के आग्रह पर राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने भरोसा दिलाया है कि हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं रेडियोलोजिस्ट के पद पर शीघ्र ही चिकित्सकों की नियुक्ति करवाई जाएगी।

गौरतलब है कि शिवगंज के सामुदायिक अस्पताल के जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत होने के बाद यहां पर हड्डी रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति की गई थी। उस समय यहां हड्डी रोग से संबंधित उपचार के लिए मरीजों को काफी सुविधा मिल रही थी, लेकिन बाद में यहां नियुक्त हड्डी रोग विशेषज्ञ ने अपना तबादला करवा लिया। उसके बाद से यहां फिर से कोई हड्डी रोग विशेषज्ञ नियुक्त नहीं हुआ। जिससे दुर्घटना के समय घायलों को उपचार के लिए सिरोही रेफर करना पडता है। वहीं, हड्डी रोग का उपचार करवाने के लिए मरीजों को निजी अस्पतालों में जाने की मजबूरी बन गई।

राज्य सरकार की ओर से प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के पद पर डॉ. अखिलेश पुरोहित की नियुक्ति करने के बाद उन्होंने राज्यमंत्री ओटाराम देवासी से अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं रेडियोलोजिस्ट के पद पर चिकित्सक की नियुक्ति करवाने का आग्रह किया। जिस पर राज्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि इन पदों पर चिकित्सकों की शीघ्र ही नियुक्ति करवाई जाएगी। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सकों के रिक्त पदों को भी भरने के प्रयास किए जाएंगे।

रेडियोलॉजिस्ट मिलेगा तो होगी सोनोग्राफी

हड्डी रोग विशेषज्ञ के साथ ही अस्पताल में रिक्त रेडियोलॉजिस्ट के पद पर चिकित्सक की भी नियुक्ति हो सकती है। जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति होने पर अस्पताल में राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई गई सोनोग्राफी मशीनों का भी उपयोग हो सकेगा तथा मरीजों को निजी सोनोग्राफी सेंटर से महंगे दामों पर सोनोग्राफी करवाने से राहत मिल सकेगी।

डायलेसिस मशीन शुरू करवाने की प्रक्रिया तेज

जिला अस्पताल में राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई गई डायलेसिस मशीन का उपयोग नहीं हो पा रहा है। मरीजों को डायलेसिस की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए डॉ.पुरोहित ने प्रयास प्रारंभ कर दिए हैं। इसके लिए दो कार्मिकों को एक पखवाडे के प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है। उनके प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटते ही डायलेसिस मशीन प्रारंभ करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

इनका कहना है...

जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए हड्डी रोग विशेषज्ञ और रेडियोलॉजिस्ट के पदों पर चिकित्सकों की शीघ्र ही नियुक्ति करवाने के लिए राज्यमंत्री से आग्रह किया गया है। उन्होंने इन पदों पर शीध्र ही चिकित्सकों की नियुक्ति करवाने का भरोसा दिलाया है। डायलेसिस मशीन की सुविधा भी शीघ्र ही प्रारंभ करवाई जाएगी।

डॉ अखिलेश पुरोहित, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, शिवगंज