
बंडीपुर टाइगर रिजर्व (बीटीआर) के वन कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए रेलिंग को काटकर एक 45 वर्षीय विशाल हाथी elephant की जिंदगी बचा ली। हाथी मद्दूर रेंज में रेलवे बैरिकेड के नीचे फंस गया था।
बीटीआर के फील्ड निदेशक प्रभाकरन ने बताया कि दो हाथी जंगल से सटे एक खेत में घुसने के लिए रेलवे बैरिकेड Railway Barricade को पार करने की कोशिश कर रहे थे। एक हाथी पार हो गया जबकि दूसरा फंस गया। उसने रेंगने की पूरी कोशिश की, लेकिन निकल नहीं सका। सौभाग्य से बीटीआर के कुछ वन कर्मी आसपास ही मौजूद थे। उन्होंने रेलिंग के एक हिस्से को हटाकर विशाल हाथी को बचाया।
जंगलों और वन्यजीवों की रक्षा के लिए अपनी जान की परवाह तक नहीं करने वाले वन कर्मियों की सराहना करते हुए प्रभाकरन ने कहा, इस तरह के बचाव अभियान वन्यजीवों की रक्षा और बचाव के लिए हमारी जिम्मेदारियों और प्रतिबद्धता का हिस्सा हैं।
Published on:
02 Sept 2024 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
