स्कूटी पाकर बालिकाओं के चेहरे पर आई चमक
बाड़मेर।शहर के स्थानीय एमबीसी राजकीय कन्या महाविद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत सत्र 2022-23 की मेधावी छात्राओं को तीसरे चरण की स्कूटी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल तथा भाजपा नेता दीपक कड़वासरा के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यद्वा दिलीप पालीवाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय सिद्धांत के अनुरूप राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि शिक्षा का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। कालीबाई भील योजना सामाजिक समरसता, लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण की सशक्त मिसाल है। यह न केवल बेटियों को आत्मनिर्भर बनाती है, बल्कि ग्रामीण व वंचित समाज को मुख्यधारा से जोड़ती है। भाजपा नेता दीपक कड़वासरा ने कहा कि यह केवल स्कूटी नहीं, बल्कि एक विश्वास है बेटियों पर, उनके सपनों पर। शिक्षा में तकनीकी पहुँच और सुविधा का बड़ा महत्व है, और यही स्कूटी अब इन बेटियों की उड़ान बनेगी। उन्होने स्कूटी पाने वाली बेटियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपने सपनों की उड़ान भरने तथा आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। प्राचार्य डॉ. मुकेश पचौरी ने इस अवसर पर कहा कि किसी भी समाज की प्रगति में महिलाओं की शिक्षा सबसे बड़ी भूमिका निभाती है। कालीबाई भील योजना उन छात्राओं के लिए वरदान साबित हो रही है जो दूर-दराज के गांवों से शिक्षा ग्रहण करने आती है। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना के जिला नोडल अधिकारी मांगीलाल जैन ने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय संबल पखवाड़े में सत्र 2022-23 की से 60 पात्र स्कूटी का वितरण किया गया है, जिसमें तीसरे चरण में 23 स्कूटी का वितरण बुधवार को किया गया। कुल 80 मेधावी छात्राओं के ई वाउचर जारी किए गए हैं, शेष पात्र छात्राओं को स्कूटी वितरण प्रक्रियाधीन है।
इस अवसर पर संकाय सदस्य डॉ. हुकमाराम सुथार, मांगीलाल जैन, पूराराम, डॉ. विमला, जितेन्द्र कुमार बोहरा, देवाराम, चेतन तिवारी, विजय परमार, डॉ. आमिर सौहेल, लक्ष्मी चौधरी, कमलकिशोर, हरीश कुमार, वर्षा विश्नोई तथा एनएसएस स्वयंसेविकाऐं, स्कूटी वितरण की लाभार्थी छात्राएं व अभिभावक गण उपस्थित रहे। लाभार्थी छात्राओं के स्कूटी पाकर चेहरे खिल उठे तथा अतिथियों,अभिभावकों व शिक्षकों के साथ के साथ छात्राओं ने स्कूटी पाकर अपनी खुशी को साझा किया।