15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानलेवा साबित न हो जाए तीन पुलिया पर बना अधूरा पुल निर्माण

उत्तरप्रदेश के बरेली में हुआ दर्दनाक हादसा खंडवा में दोहरा सकता है। बरेली में अधूरे पूल से गिरी कार में तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस तरह से तीन पुलिया पर बन रहे फ्लाय ओवर ब्रिज पर दुर्घटना की अधिक संभावना हैं। रामेश्वर चौकी तरफ का ब्रिज का हिस्सा आधा बन गया हैं। […]

2 min read
Google source verification
fly over bridge:अधूरे पूल से दुर्घटना की संभावना

fly over bridge

उत्तरप्रदेश के बरेली में हुआ दर्दनाक हादसा खंडवा में दोहरा सकता है। बरेली में अधूरे पूल से गिरी कार में तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस तरह से तीन पुलिया पर बन रहे फ्लाय ओवर ब्रिज पर दुर्घटना की अधिक संभावना हैं।

रामेश्वर चौकी तरफ का ब्रिज का हिस्सा आधा बन गया हैं। नीचे पुल की शुरूआत में ऐसा कोई बोर्ड नहीं लगा जिससे अनजान लोगों को पता चल सके की पुल बंद हैं। ऐसे में रात के समय बरेली की तरह से यहां भी हादसा हो सकता है।

नशा करने वालों के लिए यह ठिकाना भी बन गया है। शहर में तीन पुलिया पर फ्लाय ओवर ब्रिज बन रहा हैं। मूंदी, भोपाल, देवास और आनंद नगर क्षेत्र से आवाजाही के लिए लोग रामेश्वर रोड के साथ ही तीन पुलिया की ओर जाने वाले मार्ग का उपयोग करते हैं। रामेश्वर चौकी तरफ का क्षोर बनकर तैयार है। लेकिन बीच में पूल का हिस्सा नहीं बन पाया हैं। इससे अधूरा पुल लोगों के लिए जानलेवा बन सकता है।

पुल की शुरूआत में किसी तरह का सूचना बोर्ड या लोगों को पुल के ऊपर जाने से रोकने के लिए स्टापर नहीं लगे हैं। ऐसे में रात कोई कार या अन्य कोई वाहन पुल के ऊपर चढ़ता है तो उसका गिरना लगभग तय है। पुल पर आखरी में जहां से निर्माण बंद हैं वहां लोहे की कुछ खंबे पटक रखे हैं लेकिन अधिक गति में होने से वाहन इनसे टकराकर या टकराने के बाद भी पुल के नीचे गिर सकता है। इस तरह से यहां बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बावजूद इसके इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उत्तरप्रदेश के बरेली में अधूरे पुल से कार गिरने की घटना से भी जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों की नींद नहीं खुली हैं। इससे यही लगता है कि प्रशासन को हादसे का इंतजार हैं। इसके बाद ही उनकी बंद आंखें खुलेगी।

रात में जमती है शराब पीने वालों की महफिल

ब्रिज के इस अधूरे हिस्से में दिन में बच्चे खेलते हुए देखे जा सकते हैं। आसपास के क्षेत्रों से बच्चे यहां आकर खेलते हैं। रात में यहां शराब पीने वालों की महफिल लगती है। बाइक से लोग यहां आकर जाम छलकाते हैं। कुछ ही दूर रामेश्वर पुलिस चौकी होने के बाद भी सुरापान करने वालों को किसी तरह का खौफ नहीं हैं।