
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में हत्या के आरोपी।
अहमदाबाद शहर के साबरमती रिवरफ्रंट पर एक जून को पत्रकार मनीष शाह पर जानलेवा हमला कर हत्या करने के मामले में क्राइम ब्रांच ने चार आरोपियों को पकड़ा है। सुपारी देकर मनीष की हत्या कराने का खुलासा किया है। मनीष ने उपचार के दौरान चार जून को दम तोड़ दिया था।
पकड़े गए आरोपियों में वटवा हरीकृष्ण पार्क निवासी महिपाल सिंह चंपावत (27), नारणपुरा एईसी चार रास्ता खोडियारनगर झुग्गी निवासी आकाश उर्फ अक्कू वाघेला (22), जूनावाडज सोहराबजी कंपाउंड निवासी अनिकेत ओड (20) और सूरत अडाजण निवासी विकास उर्फ विकू ओड (23) शामिल हैं। अनिकेत मूलरूप से राजस्थान के जोधपुर का और विकास बांसवाड़ा जिले का निवासी है। आकाश के विरुद्ध हत्या की कोशिश के दो मामले, अनिकेत व विकास विरुद्ध खोखरा में हत्या का मामला दर्ज है।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि महिपाल सिंह और पत्रकार मनीष शाह एक ही सोसायटी में रहते थे। महिपाल के भाई युवराज सिंह के पत्रकार की पत्नी साथ प्रेम संबंध थे। पत्रकार को 2021 में जानकारी हो जाने पर उसकी पत्नी ने युवराज सिंह के विरुद्ध वटवा थाने में बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। युवराज की गिरफ्तारी हुई थी। पत्रकार ने महिपाल के विरुद्ध भी एक एफआईआर कराई। इसके चलते इन दोनों के परिवार में आए दिन झगड़े होते थे।
महिपाल सिंह थलतेज मेलडी पान पार्लर चलाने वाले साणंद निवासी शक्ति सिंह चौहान के जरिए आकाश को मनीष केे हाथ पैर तोड़ने के लिए दो लाख में सुपारी दी थी। आकाश ने अनिकेत और विकास को एक लाख 20 हजार में काम सौंपा। महिपाल ने अनिकेत और विकास को मनीष का फोटो दिया। उसके कार्यालय, घर का पता, आने जाने का रूट बताया और एक जून को भी मनीष घर से निकला तो उसकी जानकारी दी थी। आरोपियों ने घर से ही मनीष का पीछा किया था। रिवरफ्रंट पर पहुंचते ही एक बाइक पर आए अनिकेत और विकास ने मनीष को रोका और विकास ने मनीष के पैरों में चाकू से वार कर दिए और फरार हो गए। जख्मी हालत में मनीष को सिविल में भर्ती कराया, जहां उपचार दौरान चार जून को उसने दम तोड़ दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी है।
Updated on:
07 Jun 2024 10:40 pm
Published on:
07 Jun 2024 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
