2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस थाने के सामने शव रखकर विधायक ने किया प्रदर्शन, शराब ठेकेदार के खिलाफ दिखा आक्रोश

- पांढुर्ना जिले के सौंसर का मामला - शराब ठेकेदार के वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

2 min read
Google source verification
Sousar news

धरने पर बैठे सौंसर विधायक विजय चौरे।

सौंसर में 31 अगस्त की रात सायरा बेरडी मार्ग पर तेज रफ्तार चौपहिया वाहन ने बाइक सवार विजय (44) पिता कचरू इंगले को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। चौपहिया वाहन शराब ठेकेदार का था तथा उसका कर्मचारी वाहन चला रहा था। घायल युवक ने गुरुवार को नागपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजन व ग्रामीणों ने शुक्रवार को शराब दुकान के सामने शव लेकर पहुंचे तथा प्रदर्शन करने लगे। जिसके बाद ग्रामीणों सौंसर थाना पहुंचे तथा सूचना पर सौंसर विधायक विजय चौरे भी मौके पर पहुंचकर धरने पर बैठ गए। सूचना पर सौंसर के साथ ही आसपास के थानों का बल मौके पर पहुंचा तथा पुलिस अधिकारियों व एसडीएम ने विधायक व ग्रामीणों से बात कर इस धरने को शांत कराया। सडक़ पर ग्रामीणों के बैठने पर चक्काजाम की स्थिति बन गई। विधायक विजय चौरे युवक की मौत को लेकर विरोध और प्रदर्शन करते हुए ठेकेदार व संबंधित लोगों पर कड़ी से कड़ी सजा एवं परिवार को 20 लाख का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। दोपहर करीब दो से शाम को 6 बजे तक धरना प्रदर्शन किया गया। इधर परिजन ने मारपीट का आरोप भी लगाया था, जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है।

तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात

पुलिस ने तनाव की स्थिति देखते हुए सौंसर, मोहगांव, लोधीखेड़ा थाने का बल बुलाया गया। विधायक विजय चौरे की मौजूदगी में एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, थाना प्रभारी एबी मर्सकोले व लोधीखेडा थाना प्रभारी जितेंद्र यादव व मोहगांव थाना प्रभारी ने परिजन की मांग को लेकर हल निकालने का प्रयास किया गया। ठेकेदार ने परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात की गई, जिस पर परिवार ने सहमति जताई है।

इनका कहना है
चौपहिया वाहन की टक्कर से युवक घायल हो गया। आरोपी वाहन चालक राजेंद्र बंदेवार के खिलाफ एक्सीडेंट की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। युवक की मौत के बाद नागपुर से डायरी प्राप्त होने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एबी मर्सकोले, टीआई, सौंसर

सौंसर में आंदोलन के बाद शराब ठेकेदार ने 6 लाख रुपए पीडि़त परिवार को देने की बात कही है। सरकार की ओर से चार लाख रुपए दिए जाएंगे। 15 हजार रुपए अंत्येष्टि के लिए दिए गए हैं। इसके अलावा इस मामले में एफआईआर कराई जाएगी।
विजय चौरे, विधायक सौंसर