
Lok Sabha Election 2024 : बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पांच संसदीय क्षेत्र दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय तथा मुंगेर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार की सुबह सात बजे से मतदान जारी है। पहले दो घंटे में सुबह नौ बजे तक 10.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। समस्तीपुर के रहने वाले मतदाता राजकुमार सिंह ने बहाने बनाकर मतदान से परहेज करने वालों को बखूबी आईना दिखाया है। अपनी मां को मुखाग्नि देने के बाद बूथ संख्या 63 पर मतदान करने पहुंचे राजकुमार सिंह के इस जज्बे को निर्वाचन अधिकारी ने भी सलाम किया।
राजकुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान लोगों से विकास के नाम पर वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि मां का देहांत होने के बावजूद लोकतंत्र के इस पर्व को महान समझते हुए मैं मतदान करने पहुंचा हूं। सभी को विकास के मुद्दे पर मतदान करना चाहिए। बता दें कि एक दिन पहले रविवार को दुनियाभर में मडर्स डे मनाया गया था। इसके अगले ही दिन राजकुमार ने अपनी मां की चिता को अग्नि देकर मतदान किया है।
बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पांच सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में कुल 55 उम्मीदवारों में 21 प्रत्याशी निर्दलीय हैं। सबसे अधिक 13 उम्मीदवार उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में हैं, जबकि सबसे कम दरभंगा संसदीय क्षेत्र में 8 प्रत्याशी मैदान में हैं।
कड़ी सुरक्षा के बीच इस चरण में 95.83 लाख मतदाता 55 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य तय करेंगे। मतदाताओं के मताधिकार का प्रयोग करने के लिये 9,447 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव को लेकर सुरक्षा का कड़े प्रबंध किए गए हैं।
राज्य निर्वाचन विभाग के मुताबिक, राज्य के पांच संसदीय क्षेत्र में मतदान का कार्य जारी है। सुबह नौ बजे तक 10.18 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। दरभंगा में 11.61 प्रतिशत, उजियारपुर में 9.31 प्रतिशत, समस्तीपुर में 11.11 प्रतिशत, बेगूसराय में 8.85 प्रतिशत तथा मुंगेर में 10.26 प्रतिशत मतदान हुआ है। कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं।
Published on:
13 May 2024 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
