17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरिका में हालात भयावह, ट्रंप ने तैनात किए 700 मरीन, गवर्नर को लेकर कह दी बड़ी बात

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रवासी आंदोलन को कुचलने के लिए 700 मरीन को तैनात करने का आदेश दिया। जिसे राज्य सरकार ने अधिकारों का हनन बताया है। ट्रंप ने कहा कि गेविन संघीय सरकार के काम में बाधा डाल रहे हैं। वह गेविन की गिरफ्तारी का समर्थन करेंगे।

2 min read
Google source verification
Trump

Trump

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने प्रवासी आंदोलन (immigration protests) को कुचलने के लिए लॉस एंजिल्स (los angels) में 700 मरीन तैनात किए हैं। ये मरीन 2000 नेशनल गार्ड्स (National Gaurds) के साथ मिलकर प्रवासी प्रदर्शन को रोकने का काम करेंगे। अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने लॉस एंजिल्स में बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए 700 मरीन (Marin) को तैनात करने का आदेश दिया। ट्रंप सरकार के फैसले के खिलाफ लॉस एंजिल्स में लगातार चौथे दिन उग्र प्रदर्शन हुआ।

ट्रंप ने किया अपने फैसले का बचाव

राष्ट्रपति ट्रंप ने कैलिफोर्निया में नेशनल गार्ड और मरीन की तैनाती के फैसले का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि प्रवासी कानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं। ट्रंप ने प्रदर्शन को अमेरिकी सरकार के खिलाफ संभावित विद्रोह के रूप में बताया। ट्रंप ने दावा किया कि नेशनल गार्ड की तैनाती से उन्होंने लॉस एंजिल्स को जलन से बचा लिया।

यह भी पढ़ें: दुनिया सोती रही, ईरान ने कर दिया परमाणु परीक्षण, बिगड़ सकता है वैश्विक माहौल

गवर्नर गेविन ने की ट्रंप सरकार की आलोचना

कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने ट्रंप सरकार द्वारा विरोध प्रदर्शन को कुचलने के लिए लॉस एंजिल्स में 700 मरीन कमांडों तैनात किए जाने की आलोचन की। साथ ही, रक्षा सचिव हेगसेथ की पिछली टिप्पणियों को विक्षिप्त व्यवहार बताया। गेविन ने कहा कि प्रांतीय व स्थानीय सरकार ट्रंप सरकार के हस्तक्षेप के बिना स्थिति संभालने में सक्षम हैं।

ट्रंप पर चलेगा मुकदमा

कैलिपोर्निया के अटॉर्नी जनरल रॉब बोन्टा ने नेशनल गार्ड की तैनाती को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रांतीय शासन ने ट्रंप सरकार पर मुकदमा चलाने की मंशा की घोषणा की है। बोन्टा ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने कैलिफोर्निया की संप्रभुत्ता का उल्लंघन किया। ट्रंप ने राज्यपाल की सहमति के बिना सैनिकों को भेजकर प्रांत (राज्य) के अधिकारों को कुचलने का काम किया।

यह भी पढ़ें: रूस के यूक्रेन में भीषण हमले से घबराया नाटो देश पोलैंड, बड़ी तैयारी में जुटा

गवर्नर की गिरफ्तारी का करूंगा समर्थन: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कैलिफोर्निया के गवर्नर के बीच रस्साकशी जारी है। ट्रंप ने कहा कि वह गर्वनर गेविन न्यूसम की गिरफ्तारी का समर्थन करेंगे। गर्वनर संघीय सरकार के फैसले के खिलाफ परेशानी पैदा कर रहे हैं। ट्रंप के सीमा मामलों के प्रभारी टॉम होमन ने कहा कि अमेरिकी सरकार के काम में बाधा डालने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाए। चाहे वह न्यूसम और एलए के मेयर करेन बास क्यों न हो। टॉम होमन की बात का समर्थन करते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर मैं टॉम होता तो मैं ऐसा करता। मुझे लगता है कि यह बहुत बढ़िया है। गैविन को प्रचार पसंद है लेकिन मुझे लगता है कि यह एक बड़ी बात होगी।

गेविन ने गिरफ्तारी वाले बयान पर दी प्रतिक्रिया

गेविन ने ट्रंप के गिरफ्तारी वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है। गैविन ने कहा कि यह एक ऐसा दिन है जिसकी मुझे उम्मीद थी कि मैं अमेरिका में कभी नहीं देखूंगा। उन्होंने कहा कि ट्रंप जो चाहते थे। उन्होंने वही किया। उन्होंने आग भड़काई और अवैध रूप से नेशनल गार्ड को संघीय बनाने का काम किया। न्यूजॉम गैविन को 2028 में संभावित डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार माना जा रहा है।