
जीत का जश्न मनाते रेलवे कर्मचारी।
उदयपुर. रेलवे यूनियन की मान्यता को लेकर हुए चुनाव के परिणाम गुरुवार को जारी हुए। इसमें उत्तर- पश्चिम जोन में यूपीआरएमएस और एनडल्यूआरईयू को मान्यता प्राप्त हुई। दोपहर तक जारी परिणाम के बाद दोनों संगठनों से जुड़े कर्मचारियों ने जमकर खुशी मनाई और मिठाई खिलाई।
रेलवे यूनियन की मान्यता के लिए इस बार चार यूनियन मैदान में थी। गुरुवार को जारी परिणाम में उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ (यूपीआरएमएस) ने सर्वाधिक 37.99 प्रतिशत मत प्राप्त किए। इसी तरह नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (एनडल्यूआरईयू) ने 37.13 प्रतिशत मदान प्राप्त किए। दोनों यूनियन को कुल मतदान का 35 प्रतिशत से अधिक मिलने पर मान्यता प्रदान की। इधर उत्तर- पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ को 21.54 प्रतिशत और स्वराज बहुजन रेलवे कर्मचारी यूनियन को 3.15 प्रतिशत मत ही प्राप्त हुए। जीती हुई दोनों यूनियन के पदाधिकारियों ने संगठन से जुड़े कर्मचारियों का आभार जताया। मिठाई वितरित करके जीत का जश्न मनाया।
Published on:
13 Dec 2024 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
