1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

हाथ में कटोरा लेकर छात्रों ने कुलपति से मांगी भीख, वजह जानकर चौंक जाएंगे, देखे वीडियो

छात्रसंघ कार्यालय खाली करने का मामला

Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

Jun 27, 2024

अलवर. मत्स्य विश्वविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय खाली करने को लेकर विवाद अब बढ़ता जा रहा है। गत दिनों विवि प्रशासन ने आदेश जारी कर वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष से कार्यालय को खाली करने को कहा। इसके बाद गुरुवार की सुबह छात्रसंघ अध्यक्ष सुभाष गुर्जर सहित अन्य छात्र नेता विवि परिसर पहुंचे और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं छात्र नेताओं ने हाथ में कटोरा लेकर कुलपति व विश्वविद्यालय प्रशासन से भीख मांगी।
गौरतलब है कि राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के कैंपस में संचालित छात्रसंघ कार्यालय को खाली करने के विश्वविद्यालय ने फरमान जारी किया है। गत कांग्रेस सरकार की ओर से सत्र 2023-24 में छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगा दी थी। उसके बाद चुनाव नहीं हो सके और छात्रसंघ कार्यालय भी खाली नहीं किया गया, लेकिन विश्वविद्यालय ने छात्रसंघ अध्यक्ष से बाजार में चल रहे भवन का किराए के अनुसार वसूली के आदेश जारी कर दिए। इसके साथ ही अध्यक्ष को भवन खाली करके एनओसी लेने के लिए कहा गया है। हालांकि छात्रसंघ अध्यक्ष का कार्यकाल अप्रेल 2023 में खत्म हो गया। नोटिस में बताया गया है कि अगर छात्रसंघ कार्यालय को खाली नहीं किया जाता है तो वर्तमान समय तक पीडीआर एक्ट के तहत किराया वूसला जाएगा।

अधिकांश कॉलेजों में लग रहे ताले
अलवर सहित प्रदेश में विश्वविद्यालय और कॉलेजों में छात्रसंघ अध्यक्ष के चुनाव पर पाबंदी होने के कार्यालयों पर ताले लटके नजर आ रहे हैं। अगर राज्य सरकार की ओर से छात्रसंघ चुनाव के करवाए जाते हैं तो फिर से विश्वविद्यालय और कॉलेजों में छात्र राजनीति की शुरुआत होगी। बताया जाता है कि राजनीति की पहली सीढ़ी छात्रसंघ अध्यक्ष से होती है। उसके बाद राजनीति में कदम रखा जाता है।