7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदिवासी बेल्ट में बच्चों को स्कूल लेकर पहुंची महिलाओं ने गीत, नृत्य से बढ़ाया हौंसला, तिलक लगा बांटी पुस्तकें

स्कूल में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम : राइज स्कूल छैगांव माखन

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Jun 19, 2024

नया शैक्षणिक सत्र-2024-25 : स्कूलों में प्रवेशोत्सव के पहले दिन 1524 स्कूलों में बच्चों ने चखा विशेष भोज, सांसद, विधायक ने सीएम राइज स्कूल छैगांव माखन में बस को दिखाई हरी झंडी

स्कूल चलें हम के स्लोगन से गूंज उठे स्कूल

नए शैक्षणिक सत्र में मंगलवार को स्कूलों में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह स्कूलों के ताले खुलते ही बच्चों के चहल-पहल के साथ परिसर ‘ स्कूल चलें हम ’ के स्लोगन से गूंज उठे। पहले दिन स्कूलों पहुंचे बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया और माल्यार्पण कर प्रवेश कराया गया। आदिवासी बेल्ट के आड़ाखेड़ा समेत कई अन्य स्कूलों में बच्चों को लेकर स्कूल छोडऩे पहुंची महिलाओं ने गीत और नृत्य के माध्यम से बच्चों का उत्साह वर्धन किया। प्रवेशोत्सव के दौरान पहली से 12 वीं तक के 1524 स्कूलों में बच्चों को पुस्तकें वितरण की गईं। इस दौरान बच्चों को विशेष भोज कराया गया। सीएम राइज स्कूलों में बच्चों को आने-जाने के लिए बसों का शुभारंभ किया गया।

जीवन का विकास शिक्षा से ही संभव

जिला स्तरीय कार्यक्रम सीएम राइज स्कूल छैगांव माखन में हुआ। सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, विधायक छाया मोरे ने बच्चों का प्रवेश कराया। इस दौरान सांसद ने बच्चों से अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि शिक्षा हमें शिखर तक ले जाने का कार्य करती है। जीवन का विकास शिक्षा से ही संभव है। इस दौरान प्रतिनिधियों ने सीएम राइज स्कूल में छात्रों को नि:शुल्क आने-जाने के लिए बस को हरी झंडी दिखाई है। जिला शिक्षा अधिकारी पीएस सोलंकी ने बताया कि पहले दिन स्कूलों में पचास फीसदी बच्चे पहुंचे। स्कूलों में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम तीन दिन तक विशेष गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

महापौर-विधायक ने छात्राओं पर बरसाए फूल

-एमएलबी स्कूल में प्रवेशोत्सव के दौरान महापौर अमृता यादव व विधायक कंचन तनवे ने प्रवेशोत्सव के दौरान छात्राओं पर फूलों की बारिश कर स्वागत किया। क्लास में पहुंचीं जनप्रतिनिधियों ने शिक्षकों के साथ छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। इसी तरह परदेशीपुरा, गांधी भवन आदि स्कूलों में प्रवेशोत्सव के दौरान बच्चों को तिलक लगाए और माल्यार्पण कर स्वागत किया।