7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अगर आपका जन्म भी फरवरी में हुआ है, तो यहां पढ़ें अपने पर्सनलिटी के राज और किस क्षेत्र में बना सकते हैं कॅरियर

पत्रिका.कॉम इस लेख में आपको बता रहा है फरवरी माह में जन्म लेने वाले लोगों की पर्सनलिटी और कॅरियर की कुछ जरूरी बातें। तो अगर आपका जन्म भी फरवरी माह में हुआ है, तो इस लेख को ध्यान से पढ़ लें...

3 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Jan 24, 2023

if_your_birth_date_in_february_than_read_here_about_your_personality_and_career_1.jpg

ज्योतिष शास्त्र में दिनों के साथ ही महीनों का भी विशेष महत्व है। ज्योतिष में न केवल अंकशास्त्र, हस्त रेखा शास्त्र से आपके जीवन का लेखा-जोखा तैयार होता है, बल्कि जिस महीने में आपने जन्म लिया है, उस महीने के अनुसार भी आपके व्यक्तित्व का हर राज जाना जा सकता है। पत्रिका.कॉम इस लेख में आपको बता रहा है फरवरी माह में जन्म लेने वाले लोगों की पर्सनलिटी और कॅरियर की कुछ जरूरी बातें। तो अगर आपका जन्म भी फरवरी माह में हुआ है, तो इस लेख को ध्यान से पढ़ लें...

ये भी पढ़ें: life style astro tips : सोने के गहने पहन रहे हैं, तो हो जाएं सावधान, आर्थिक तंगी कर सकती है परेशान

ये भी पढ़ें:बेहद चतुर होते हैं मेष राशि के लोग, आप भी जानें अपनी राशि के अनुसार कैसे हैं आप!

ये भी पढ़ें:प्रेम के मामले में बेहद गंभीर होते हैं तुला राशि के लोग, आप भी जानें अपनी राशि के अनुसार अपनी खासियत'

यहां जानें पर्सनलिटी
फरवरी में जन्म लेने वाले लोगों की पर्सनलिटी में एक अलग सा आकर्षण होता है। इसके चलते दूसरे लोग इनकी ओर खींचें चले आते हैं। ये लोग बेहद नाजुक और कमजोर दिल के होते हैं। अपने इस स्वभाव के कारण ये छोटी-छोटी बातों को दिल से लगा लेते हैं। ऐसे में, इनकी प्रगति की रफ्तार बहुत धीमी होती है। फरवरी में जन्मे लोगों का एक गुण सबसे खास होता है कि ये हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए ये लोग अपना सब कुछ न्योछावर करने को तैयार रहते हैं।

अकेले रहना है पसंद
इन लोगों की इंट्यूशन पावर बहुत तेज होती है। ये लोग ज्यादातर अकेले रहना पसंद करते हैं। इसलिए इन्हें थोड़ा रहस्यमय व्यक्तित्व का माना जाता है। जब ये खुश होते हैं तो बहुत ज्यादा खुश होते हैं और अगर दुखी होते हैं तो भी दुख इन्हें गहराई तक परेशान करता है। इनके दोस्तों की सूची काफी लंबी होती है। क्योंकि ये दोस्त बनाने में माहिर होते हैं। इसीलिए हर उम्र के लोग इनकी मित्र मंडली में शामिल होते हैं। इस महीने में पैदा हुए लोग ज्यादातर लेखन, शिक्षा के क्षेत्र, पेंटिंग, कंप्यूटर, स्वास्थ्य क्षेत्र, राजनीति आदि क्षेत्रों में कॅरियर बनाना पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें: 12 साल बाद गुरु और सूर्य की युति, इन तीन राशियों की बदल रही है किस्मत

ये भी पढ़ें: shivpataleshvar temple in UP: इस मंदिर में अंतिम आस लगाए पहुंचते हैं गंभीर रोगी, भक्तों को सेहत पर दिखता है चमत्कारिक असर

ये भी पढ़ें:पैसा और प्यार में से किसी एक को चुनना हो, तो इन राशियों के लोगों पर कर सकते हैं यकीन

स्वभाव से बेहद इमोशनल होते हैं ये लोग
ये लोग स्वभाव से बहुत ही इमोशनल होते हैं और इस वजह से इन्हें अपने कॅरियर में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लेकिन ये हर मुश्किल का डटकर सामना करते हैं और सफल होते हैं। ये अपने काम को ईमानदारी से करना पसंद करते हैं और इसके परिणामस्वरूप अपने वरिष्ठ अधिकारियों से खूब प्रशंसा पाते हैं। कई बार अहंकार को आत्मसम्मान समझने की भूल करते हैं। जिससे वे कई बार गलत फैसले लेते हैं और नुकसान झेलते हैं। इनकी रुचि रचनात्मक क्षेत्रों में ज्यादा होती है और ये इसी फील्ड में आगे बढऩे का डिसीजन लेते हैं।

जल्दी रूठने वाले होते हैं फरवरी में जन्में लोग
फरवरी में जन्मे लोग स्वभाव से दृढ़ होते हैं। ये जल्दी रूठने वाले होते हैं। हालांकि जल्दी मान भी जाते हैं। यानी ये लोग मन से कोमल और स्वभाव से ऐसी पहेली होते हैं, जिन्हें समझना हर किसी की बात नहीं। इनकी कमजोरी है कि ये लोग आंख मूंदकर दूसरों पर विश्वास कर लेते हैं। इसी आदत से ये मुसीबत में फंस जाते हैं।

परिवार के प्रति पूरी तरह समर्पित होते हैं ये लोग
परिवार की बात करें तो ये लोग परिवार के प्रति पूरी तरह से समर्पित होते हैं। घर-परिवार की आवश्यकताओं का पूरा-पूरा ध्यान रखते हैं। उनकी जरूरतें पूरी करना ही इनका पहला लक्ष्य होता है। हालांकि, जहां तक इनकी लव लाइफ का सवाल है तो इन्हें कभी भी बाहरी सुंदरता आकर्षित नहीं करती है। ये लोग हमेशा मासूमियत और सच्चे दिल की तरफ खींचे चले जाते हैं। हर किसी पर भरोसा करने की वजह से ये प्रेम जीवन में भी धोखा खा जाते हैं।

* फरवरी में जन्मे लोगों का लकी अंक
इनके लिए लकी अंक हैं 4, 5, 16, 90 और 29।

* फरवरी में जन्मे लोगों का लकी रंग
इनके लिए बेबी पिंक, मैरून रंग लकी होते हैं।

* फरवरी में जन्मे लोगों के लिए लकी दिन
इनके लिए शनिवार और बृहस्पतिवार लकी दिन साबित होते हैं।

* फरवरी में जन्मे लोगों के लिए लकी रत्न
इनका लकी रत्न है अमेथिस्ट।