
CG Fraoud News : अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा फोन करने के बाद वाट्सअप ग्रुप में जोड़ कर शेयर ट्रेडिंग में रकम लगाकर अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर साढ़े 25 लाख रुपए धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। प्रार्थी की शिकायत पर डोंगरगढ़ पुलिस अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी बुधवारी पारा डोंगरगढ़ निवासी सुमित पाल सिंह पिता बलवीर सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि 4 मई से 15 जुलाई के बीच अज्ञात धारक द्वारा पैसे कमाने का लालच देकर शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर कुल 25 लाख 47 हजार 870 रुपए का धोखाधड़ी की गई है।
शिकायत में बताया गया है कि 4 मई को वह अपना वाटसअप चला रहा था। इस दौरान देखा कि एक वाटसअप ग्रुप में उसके मोबाईल नबर को जोड़ा गया है। जिसमें पहले से ही 140 ग्रुप में स्टक संबंधित बातें और कुछ स्टक संबंधित जानकारी बताते थे। इस ग्रुप में एक उमा बेनरजी नामक सदस्या थी, जो अपने आप को असिस्टेंड हूं करके बताती थी। फिर प्रार्थी की इनसे वाट्स अप में मैसेज के द्वारा बातचीत हुई।
प्रार्थी कुछ शेयर के बारे में पूछा तो उसने अपनी सलाह दी फिर 2-3 दिन शेयरिंग संबंधित बातें हुई। उसके बाद उन्होने प्रार्थी सुमित पाल को एक एपीके फाईल भेजे। जिसे प्रार्ती अपने मोबाईल पर इंस्टाल किया। जिसका रजिस्ट्रेशन करवाया गया। एक वेरिफिकेशन के साथ जो की उसे उमा बेनरजी के द्वारा प्रदान किया गया था। उसके बादशेयरों से संबंधित और भी टिप्स दिया गया।
फिर प्रार्थी 20 जून 2024 को एप से मिली इण्डियन ओवर सीज बैंक के खाता से ऑन लाईन मोबाईल बैंकिंग के माध्यम 50 हजार डाला। इसी बीच प्रार्थी सुमित लाभ के 1 लाख निकाले जो की उसके एक्सिस बैंक के खाते मे आए। फिर 27 जून 2024 को एप नही चल रहा था। इसकी जानकारी प्रार्थी ने असिस्टेंड को बताया तो उसने उसे एक लिंक शेयर किया जो की गुगुल क्रोम से ओपन हुआ और एप अपडेट हो के चलने लगा।
फिर प्रार्थी को एक प्लान बताया की यह एक एआई ट्रेडिंग प्लान है जो की आटोमेटिक स्ट्रोक सलेक्ट करता है और ट्रेड लेता है। इसमे 3 प्लान है, जिसमें प्लान ए में 22-23 प्रतिशत का लाभ। प्लान बी में 13 से 14 प्रतिशत का लाभ और प्लान सी में 7 से 8 प्रतिशत का लाभ होगा।
Published on:
30 Aug 2024 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
