8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Naxal arrested: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 13 सक्रिय नक्सली गिरफ्तार…

Bijapur News: भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री के साथ 13 सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification
cg naxal attack

Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां माओवादी विरोधी अभियान के दौरान प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री के साथ 13 सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।

यह भी पढ़ें: CG Naxal Encounter: दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 9 नक्सलियों को किया ढेर

मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सल विरोधी अभियान के दौरान प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार- प्रसार की सामग्री के साथ 13 सक्रिय नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। डीआरजी बीजापुर, थाना गंगालूर एवं कोबरा बटालियन 202 की संयुक्त कार्यवाही में ये 13 नक्सली पकड़े गए हैं।

बीजापुर जिले के थाना तर्रेम एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही में विस्फोटक के साथ 6 सक्रिय माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं। थाना तर्रेम क्षेत्र के मण्डीमरका और रेंगमपारा के बीच IED विस्फोट की घटना में ये सभी शामिल बताए गए हैं।

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हाल ही में छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हुए थे। इस दौरान मंत्री शाह ने 7 राज्यों के अफसरों के साथ बैठक की। जिसमें नक्सलियों के खात्म का रणनीति बनाई, जिसके बाद अब नक्सली बौखला गए हैं।

वहीं दूसरी ओर कई नक्सली लाल आतंक को छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं। इससे पहले 29 अगस्त को नारायणपुर कांकेर सीमा पर अबुझमाड़ के इलाक़े जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें ​जवानों को बड़ी सफलता मिली थी।