25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्री बस ने युवक को रौंदा! इलाज के दौरान मौत, मोहल्लेवासियों ने किया नेशनल हाइवे जाम..

CG Accident News: आक्रोशित परिजन और मोहल्लेवासियों ने शहर से गुजरने वाली नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। काफी देर तक पुलिस अधिकारियों द्वारा मान मनौव्वल का सिलसिला चलता रहा।

2 min read
Google source verification
यात्री बस ने युवक को रौंदा! इलाज के दौरान मौत, मोहल्लेवासियों ने किया नेशनल हाइवे जाम..

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा शहर के मिनीमाता चौक के पास एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। आक्रोशित परिजन और मोहल्लेवासियों ने शहर से गुजरने वाली नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। काफी देर तक पुलिस अधिकारियों द्वारा मान मनौव्वल का सिलसिला चलता रहा।

यह भी पढ़ें: CG Accident: ड्यूटी पर जा रहे आरक्षक की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुआ हादसा

CG Accident News: यात्री बस हुआ हादसा

सड़क दुर्घटना शनिवार दोपहर करीब 1.30 बजे की है। पाली पारा निवासी राहुल पिता सुरेश पाली(21) घर से बाइक पर अपनी दुकान के लिए निकले थे। मां दंतेश्वरी मंदिर के सामने गली मुय मार्ग पर ही पहुंचा था कि धनी बस सीजी 09 एफ 0253 ने उन्हें बाजू से ढोल दिया।

इससे राहुल वही बस के नीचे आ गया। लापरवाह ड्राइवर ने उस पर बस चढ़ा दिया। युवक राहुल बुरी तरह से घायल हो गया, जबकि चालक बस लेकर बिलासपुर मार्ग की ओर फरार हो गया। बुरी तरह से घायल युवक को मोहल्लेवासियों ने तुरंत जिला अस्पताल ले गए, लेकिन ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरी ओर बस चालक को पंडरिया में पकड़ा गया।

दो घंटे तक लगी रही वाहनों की लंबी कतार

डीएसपी कृष्णकुमार चंद्राकर ने बताया कि मिनीमाता के चौक के पास सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। पंडरिया पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया और बस को जब्त कर पंडरिया थाना में खड़ा किया गया। परिजन और मोहल्लेवासी मुआवजा की मांग लेकर चक्काजाम कर दिए थे।

जिला अस्पताल में युवक की मौत के बाद परिजन व मोहल्लेवासी डिप्टी सीएम ने मुलाकात के लिए सर्किट हाउस पहुंचे लेकिन वह वहां नहीं मिले। काफी देर इंतजार करते हैं लेकिन मुलाकात नहीं होने पर वह मिनीमाता चौक पहुंचे और नेशनल हाइवे रायपुर-जबलपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। बेरिगेट्स को अड़ा दिया गया और बड़ी संया में महिलाएं बैठ गए।

रुट बदला गया

चूंकि नेशनल हाइवे है तो वाहनों की कतार लगने लगी तो पुलिस ने मार्ग डाइवर्ट किया। यात्री बस और अन्य छोटे वाहनों को राजमहल चौक से समनापुर पुल की ओर आवागमन कराया गया। जबकि बड़े मालवाहकों को रोक दिया ताकि अन्य मार्ग पर भी जाम की स्थिति निर्मित न हो जाए। करीब दो घंटे के बाद जाम खुला तब कहीं जाकर वाहन चालकों को राहत मिल सकी।

वाहनों की कतार लगी

देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इधर मोल्लेवासी नारेबाजी करते रहे। मुआवजे की मांग करने लगे। पुलिस टीम पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास नहीं, लेकिन वह मानने को तैयार ही नहीं थे। पुलिस ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा से लोगों की बात कराई, आश्वासन मिला। काफी देर बाद जाम खत्म किया गया।