27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Accident: राजनांदगाव में तीन सड़क दुर्घटना, एक पुलिस जवान सहित दो लोगों की मौत

CG Accident: तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। घटना में दोनों को गंभीर चोटें आई और बैशाखुराम की मौके पर ही मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
चालक को आई झपकी! रोड पर खड़े ट्रक से टकराई पिकअप, 15 साल के लडके की हुई मौत..

CG Accident: राजनांदगाव में तेज रफ़्तार का कहर जारी है। मंगलवार को जिले के अलग-अलग जगहों में हुए सड़क दुर्घटना में पुलिस विभाग में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ एक जवान की मौत हो गई है। वहीं दो लोगों की भी मौत होने की मामला सामने आया है। घटना में एक युवक गंभीर रुप से घायल है।

यह भी पढ़ें: CG Accident News: दर्दनाक! सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल, जांच शुरू

डोंगरगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को साल्हेटोला निवासी बैशाखुराम और महेन्द्र कुमार ठाकुर बाइक में सवार होकर ग्राम उमरवाही बजार जाने निकले थे। बाइक बैशाखु राम चला रहा था । इस दौरान गोडलवाही एवं बड़गांव रोड पुल के पास तेज रतार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। घटना में दोनों को गंभीर चोटें आई और बैशाखुराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महेन्द्र ठाकुर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।

वहीं छुरिया थाना क्षेत्र के बरेठटोला के पास तेज रफ़्तार बाइक मोड़ में अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। घटना में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दूसरा घायल है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उमरवाही निवासी विकास कुमार धनेन्द्र एवं देवनारायण विश्वकर्मा बाइक में सवार होकर हाजरा फाल महाराष्ट्र घुमने गए थे। हाजरा फाल से वापस लौटते समय ग्राम बरेठटोला मोड के पास तेज रतार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे फिसल कर गिर गया। घटना में विकास कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं देवनारायण विश्वकर्मा घायल है।

दो बाइक में भिड़ंत से ड्यूटी जा रही सिपाही की मौत

इसके अलावा मानपुर थाना क्षेत्र के कवासफड़की व पंचालपड़की के बीच मंगलवार को दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत होने से बाइक सवार प्रधान आरक्षक की मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पाना बरस कैंप में तैनात प्रधान आरक्षक रमेश कुमार नेताम मानपुर से पानाबरस स्थित कैंप जाने बाइक में निकला था।

इस दौरान कवासपड़की व पंचालफड़की के बीत विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सो जोरदार आमने सामने ठक्कर हो गई। घटना में प्रदान आरक्षक रमेश कुमार के सिर व अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आने से उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरे बाइक सवार को हल्की चोटें आई है। पुलिस अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है। बताया जा रहा है कि मृतक प्रधान आरक्षक रमेश मानपुर क्षेत्र के बरबसपुर गांव का निवासी था।


बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग