scriptCG Accident News: दर्दनाक! सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल, जांच शुरू | CG Accident News: Painful! One youth died, another injured | Patrika News
रायगढ़

CG Accident News: दर्दनाक! सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल, जांच शुरू

CG Accident News: रायगढ़ जिले में बाइक सवार दो युवकों को मिक्चर मशीन के चालक ने ठोकर मार दिया। इस हादसे से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।

रायगढ़Jan 07, 2025 / 02:52 pm

Shradha Jaiswal

Accident
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बाइक सवार दो युवकों को मिक्चर मशीन के चालक ने ठोकर मार दिया। इस हादसे से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे से एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक घायल हो गया। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र के लमडांड गांव की है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लमडांड गांव निवासी राजकुमार राठिया 26 साल गांव में ही रहने वाले अपने साथी लाल सिंह राठिया के साथ बाइक में होकर किसी काम से सिसरिंगा गए थे।
यह भी पढ़ें

CG Accident News: दो बाइकों का हुआ आमना-सामना, भिड़ंत में एक की मौके पर मौत..

CG Accident News: दर्दनाक हादसा..

वहां रविवार की दोपहर करीब तीन बजे लौट रहे थे। इस समय बाइक को राजकुमार चला रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों जब सिसरिंगा के मुख्य मार्ग जमाबीरा चौक पर पहुंचे थे कि इसी बीच पत्थलगांव की ओर से मिक्चर मशीन का चालक उसे लेकर आ रहा था। वह मिक्चर मशीन को लापरवाही पूर्वक चला रहा था। इस समय मिक्चर मशीन के चालक ने बाइक को ठोकर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार दोनों युवक मिक्चर मशीन से टकराकर दूर छिटक गए।
हादसे से राजकुमार के सिर, चेहरा व पेट में गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई। वहीं लालसिंह भी इस घटना में घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलते ही पुकिलस की टीम मौके पर पहुंची। वहीं घायल हो उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Raigarh / CG Accident News: दर्दनाक! सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल, जांच शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो