Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहा बस्तर, आने वाले दिनों में और गिरेगा तापमान, अलर्ट जारी…

Weather Update: सर्द मौसम से जन जीवन अस्त व्यस्त होता नजर आ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।

2 min read
Google source verification
Weather Update

Weather Update: बस्तर में इन दिनों न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास पहुंच चुकी है। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से अबतक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। नगर निगम द्वारा शहर के चौक चौराहे पर अलावा की व्यवस्था की जाती रही है लेकिन अब तक इसकी व्यवस्था नहीं की गई है। बढ़ती ठंड से सर्वाधिक परेशानी बच्चों और बुजुर्गों के अलावा दिहाड़ी मजदूर और यात्रा करने वालों को हो रही है।

Weather Update: ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही ठंड

इधर बस्तर जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों में ठंड का कहर जारी है। लोग ठंड से राहत पाने सुबह-शाम अलाव जला रहे हैं। गांव में भी लोग सार्वजनिक स्थलों में अलाव जला कर ठंड (Cold Wave) से बचने का प्रयास कर रहे हैं। इधर तेजी से बढ़ती ठंड को देखते हुए शहर में निगम प्रशासन ने अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की है।

आने वाले दिनों में दिखेेगा असर

सर्द की एंट्री होते ही लोगों में इसका असर दिखने लगा है। लोगों को अब सुबह की खिली हुई धूप पसंद आ रही है। वहीं लोग अब बिना गर्म कपड़ों के घर से बाहर नहीं निकल रहे हैंं। दिनों दिन तीखे हो रहे सर्दी के तेवर से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी जबरदस्त कड़ाके की ठंड का असर रहने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है और इस साल की पड़ने वाली ठंड पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

यह भी पढ़ें: CG Weather: राहत की बारिश… दो डिग्री तक लुढ़का पारा, देखें सुहावने मौसम की लेटेस्ट तस्वीरें

बढ़ती ठंड से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और पुराना बस स्टैण्ड के अलावा संजय बाजार, कुहारपारा चौक, गीदम रोड चौक और कोर्ट तिराहा पर अलाव की व्यवस्था किए जाने की जरूरत है। इन जगहों पर लोगों की सबसे अधिक जमाव और आवाजाही होती है। लोगों को भारी परेशानी हो रही है।

बस स्टैण्ड सहित शहर के चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था नहीं

Weather Update: बस्तर में पिछले चार दिनों से ठंड अपना तेवर दिखा रही है। शाम ढलते ही तापमान में कमी होने और शीतलहर चलने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस कड़कती सर्दी (cold increased) से सबसे ज्यादा परेशानी राहगीरों, ऑटो रिक्शा चालकों के अलावा यात्रियों को हो रही है।