29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाेएडा में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 105 नए मामले, अब तक 43 की माैत

105 कोरोना के नए पॉज़िटिव मरीज मिले, कुल संक्रमित की संख्या 5454 पहुंची 63 लोग ठीक होकर अपने घरो में लौटे, 4502 रोगी स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए 886 लोग का इलाज नोएडा के विभिन्न कोविड़ अस्पतालों में चल रहा है

2 min read
Google source verification
corona_1.jpg

covid

नोएडा ( noida news in hindi ) गौतमबुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में 105 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 5454 हो गई है। कोविड-19 महामारी की चपेट में आने से जिले में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: रक्षा बंधन पर मां के साथ मामा के घर आए युवक की दर्दनाक माैत, परिवार में मचा काेहराम

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान गौतमबुद्ध नगर में 105 लोगों में कोरोना वायरस ( Corona virus) के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों को आंकड़ा 5454 पहुंच गया है। जिले में महामारी से अब तक मरने वालों की संख्या 43 हो गई है। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन के लिए रविवार का दिन कुछ राहत भरा इसलिए रहा की बीते 24 घंटे में 63 लोगों ने कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग जीत ली।कोरोना को हराने के बाद वे अस्पताल से छुट्टी पाकर अपने घरों को चले गए। इसके साथ ही जिले में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 4502 हो गई है। 846 लोगों का इलाज अभी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन के दिन भाई और पिता ने जंगल में ले जाकर काट दी युवती की गर्दन

कोविड-19 ( COVID-19 virus ) महामारी के चलते जनपद गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 तथा लॉकडाउन जारी है। पुलिस 200 चेकिंग बिंदुओं पर 24 घंटे बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही है। धारा 144 तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने एक के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस ने सघन चेकिंग करते हुए 3765 वाहनों को चेक किया है जिनमें 1,094 वाहनों का चालान काटा गया है तथा 8 वाहनों को जब्त किया गया है और जुर्माना के रूप में 1,84,300 रुपए वसूले।