20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हथियारों के बल पर कलेक्शन एजेंट से 15 लाख की लूट, CP ने थाना प्रभारी को किया निलंबित

नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में हाजीपुर के पास दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Aug 20, 2021

noida.jpg

नोएडा. सेक्टर-39 थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-104 के हाजीपुर के पास दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक कलेक्शन एजेंट से हथियारों के बल पर 15 लाख रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कोतवाली-39 पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कोतवाली-39 के प्रभारी को अपराध नहीं रोक पाने और लापरवाही बरतने के लिए निलंबित कर दिया है।

एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर लव कुमार ने बताया कि दिल्ली के कोंडली इलाके में प्रवीण गर्ग की अग्रवाल ट्रेडर्स के नाम से तेल की होलसेल की दुकान है। कोंडली स्थित गोदाम से नोएडा की कई दुकानों में उनका माल भेजा जाता है। इसके भुगतान का कलेक्शन करने के लिए गुरुवार को कलेक्शन एजेंट सुखबीर स्कूटी से नोएडा आया हुआ था। सुखवीर नोएडा में कुल 15 जगह पर पैसे का कलेक्शन करने के बाद सेक्टर-104 हाजीपुर के पास से गुजर रहे थे। तभी पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने सुखबीर की स्कूटी को ओवरटेक कर रुकवा लिया और हथियार के बल पर उनसे रुपयों से भरा हुआ बैग लूटने के बाद मौके फरार हो गए।

यह भी पढ़ें- ट्रेन में छूटा यात्री का जूता, ढूंढने के लिए दौड़ पड़े आरपीएफ के जवान

लव कुमार ने बताया कि हमने इसके लिए 3 टीम बना दी हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए जा रहे है। सीसीटीवी जांच में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। उन्होंने कहा कि जल्दी हम इस घटना का अनावरण करेंगे। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- बाराबंकी में कोरोना वैक्सीन लगाते हुए झोलाछाप डाक्टर ग‍िरफ्तार, 125 रुपए में लगा रहा था डोज, ऐसे पकड़ा गया