
the-accused-of-robbing-one-and-a-half-lakhs-did-not-even-get-a-clue-on
नोएडा. कोविड-19 के तहत सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन कराने और आम लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के अपने कर्तव्य का पालन करने में जिले के 19 पुलिस कर्मचारी खुद संक्रमित हो गए। राहत की बात है कि इनमें 13 जवानों ने वायरस को परास्त करने में कामयाबी हासिल कर ली है। हालांकि 6 पुलिसकर्मी अभी भी कोरोना से जूझ रहे हैं।
एडीसीपी ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों की सुरक्षा के लिए पुलिस आयुक्त आलोक सिंह चिंतित हैं। उन्हें बचाने के लिए वे सुरक्षा के उपायों का अपनाने पर जोर दे रहे हैं। खुद पुलिस आयुक्त जवानों को मास्क, सैनिटाइजर और पीपीई किट का वितरण कर रहे हैं। उनका कहना है कि ड्यूटी जरूरी है, लेकिन उससे भी जरूरी अपनी सुरक्षा है।
Published on:
11 Jun 2020 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
