
बदमाशों ने रुमाल डालकर किया अपहरण का प्रयास, किशोरी के इस काम को देख भाग खड़े हुए किडनैपर- देखें वीडियो
नोएडा।नोएडा में बाइक सवार बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, लगातार हो रही लूट की वारदातों के बाद, अब बाइक सवार दो बदमाशों ने एक 17 वर्षीय किशोरी को नशीला पदार्थ सूंघा कर अपहरण करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों की पकड़ ढीली होने से लड़की सड़क पर गिर गई और उसे होश आ गया।जिसके बाद वह चिल्लाकर भागने लगी।इसी बीच लड़की के परिवार वाले उसे तलाश करते हुए वहां पहुंच गये।जिसे देख मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश भाग खड़े हुए।लड़की के परिजनों ने इस मामले में थाना सेक्टर-49 में तहरीर दी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गाय को रोटी खिलाने घर से बाहर निकली थी किशोरी
जानकारी के अनुसार नोएडा के सर्फाबाद गांव में एक किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया था।आरोपियों के चंगुल से छूटकर 17 वर्षीय किशोरी परिवार के साथ सेक्टर-49 थाने पहुंची।यहां उसने बताया कि वह 21 फरवरी शाम को 7:00 बजे घर के पास गाय को रोटी खिलाने के लिए गई थी।इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़कों ने उसे कोई चीज सूंघा दी।इससे वह बेहोश हो गर्इ।इसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने उसको मोटरसाइकिल पर डालकर ले जाने लगे।तभी मोटरसाइकिल गड्ढे में जाने की वजह से झटका लगा, तो किशोरी बाइक से सड़क पर जा गिरी और उसे होश आ गया।इस दौरान जब लड़कों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया।इस पर किशोरी ने पत्थर मारकर चिल्लाते हुए दौड़ लगा दी।इसी दौरान उसकी तलाश करते हुए उसके परिजन वहां पहुंच गये।यह देख आरोपी लड़के वहां से भाग गये।पीड़िता के परिजनो ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शुरू की बदमाशों की तलाश
मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशो को तलाश करने का प्रयास किया।कुछ पता न लगने पर लड़की के पिता ने इस मामले में थाना सेक्टर- 49 में शिकायत दी है।इसमें उन्होंने बताया कि आरोपी बाइक पर सवार थे। उनकी उम्र 20 से 22 साल के लगभग थी।एक लड़के ने काले रंग की जैकेट पहनी हुई थी। दोनों ही बदमाशों ने मुंह को मफलर से ढ़का हुआ था।जिसके कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
22 Feb 2019 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
