
नोएडा। शहर के सेक्टर 100 के पास रविवार तड़के एक तेज रफ़्तार कार टाटा टैगोर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार में सवार तीन दोस्तों में दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। राहगीरों ने हादसे के बाद मामले की जानकारी देकर पुलिस को देकर घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दो को मृतक घोषित कर दिया। जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दे दी। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया।
अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार, दो की मौत
जानकारी के अनुसार, हादसे की घटना रविवार सुबह करीब 4 बजे की है। यहां तेज रफ़्तार कार में सिद्धार्थ शर्मा निवासी नैनीताल उत्तराखंड, अजय चौधरी निवासी मेरठ और नोएड़ा के सेक्टर 45 निवासी धनश्याम ठाकुर गाड़ी में बैठकर घूमने निकले थे। वह सुबह करीब चार बजे सेक्टर 47 की रेड लाइट के पास ही पहुंचे थे कि यहां किसी तरह संतुलन बिगडऩे के बाद गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार में सवार सिद्धार्थ शर्मा और अजय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घनश्याम की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी है। वही सूचना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया।
Published on:
20 Oct 2019 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
