26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के दो नए केस, 238 पहुंची मरीजों की संख्या, 159 हुए ठीक

Highlights: -गुरुवार को 119 मरीजों की रिपोर्ट आई है -2 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाये गए हैं -117 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है

less than 1 minute read
Google source verification
corona1.png

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में गुरुवार को 02 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 238 पहुंच गया है, जबकि 16 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 159 हो गई है। जिले में फिलहाल 76 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : इन शहरों में अचानक बदला मौसम, तेज आंधी और बारिश के साथ जमकर गिरे ओले

दरअसल, कोरोना के जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जो सेंपल भेजे थे उनमे से गुरुवार को 119 मरीजों की रिपोर्ट आई है। जिसमें से 02 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाये गए हैं, जबकि 117 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस आफिसर डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि जिन लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनमें नोएडा के सेक्टर-8 की जेजे कालोनी निवासी 19 वर्षीय युवती और ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर निवासी सीआरपीएफ का जवान शामिल है। गुरुवार को को स्वस्थ होने के बाद 16 कोविड-19 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। उनमें 12 का जिम्स और 03 का शारदा अस्पताल में इलाज चल रहा था।

यह भी पढ़ें: ईद से पहले सहारनपुर के 12 हॉटस्पॉट इलाकों से हटी पाबंदी

डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि जिले में कुल 4492 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। अब तक कुल 238 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 159 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब तक 03 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल, कुल 76 पॉजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस समय 505 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है।