
यूपी के नोएडा से एक मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने डेढ़ साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की थी। बच्ची के साथ रेप करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया था। पुलिस लंबे समय से आरोपी के तलाश में थी। बीते दिनों पुलिस ने एनकाउंटर के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान 20 साल के उदयवीर के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि वह मथुरा का रहने वाला है। पीड़िता के परिजनों ने थाना सेक्टर-39 में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस आरोपी के हर एक स्टेप पर नजर रख रही थी।
पुलिस ने सेक्टर 42 के आसपास ट्रैप लगाया। पुलिस से घिरता देख आरोपी ने फायरिंग की और वहां से जंगल की ओर भागने लगा। आरोपी को भागता देख पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी और गिरफ्तार कर लिया। 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी के सेक्टर-42 के जंगल में छिपे होने का पता चला जिसके बाद इलाके की कॉम्बिंग की गई।
Published on:
10 Jul 2024 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
