21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाेएडा में वायरस हुआ बेकाबू अब तक कोरोना के 3917 मामले सामने आए

37 कोरोना संक्रमित अब तक जान गवां चुके है बीते 24 घंटो में हुई है, 2 मौत 67 लोग ठीक होकर अपने घरो में लौटे, 2878 रोगी स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए 947 लोग का इलाज नोएडा के विभिन्न कोविड़ अस्पतालो में चल रहा है    

2 min read
Google source verification
corona_pasitive.jpg

corona virus

सहारनपुर। गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस ( COVID-19 virus) का संक्रमण विस्फोटक स्थिति में पहुंच गया है। गुरुवार शाम को जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में 143 लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें: संदिग्ध परिस्थिति में सिपाही की बहन के पेट में लगी गोली, पुलिस जांच में जुटी

अब जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 3917 हो गई है। गुरुवार को जिले में कोविड-19 के संक्रमण से 02 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही महामारी से जिले में अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है। एक विशेष अभियान के तहत कंटेमेंट ज़ोन व संवेदनशील जगहों पर 17 जुलाई से 20 जुलाई तक शिविर लगाकर कोविड-19 के संभावित संक्रमित लोगों की जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें: बहन से फोन पर बोला युवक- 'मैं कुछ देर का मेहमान हूं', रोड किनारे अर्धनग्न अवस्था मिला शव

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीते 24 घंटे के जारी आंकड़ें के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर में 143 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों को आंकड़ा 3917 पहुंच गया है, इनमें से 2,878 लोग उपचार के दौरान ठीक होकर घर जा चुके हैं। 947 लोगों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। कोरोना से पीड़ित दो और लोगों की मौत के बाद जिले में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 37 पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें: पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर हुई 'ठायं-ठायं’, 50 और 25 हजार के दो बदमाशों को लगी गोली

गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रशासन के लिए यह बड़ी राहत की बात है कि हर दिन संक्रमित लोग कोरोना को हराकर अपने घरों को लौट रहे हैं। बीते 24 घंटे में 67 लोगों ने कोरोना को परास्त कर प्रशासन को संघर्ष का हौंसला दिया जबकि 947 लोगों का इलाज अभी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर हुई 'ठायं-ठायं’, 50 और 25 हजार के दो बदमाशों को लगी गोली

कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जनपद गौतम बुद्धनगर में 339 कंटेमेंट बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग एक विशेष अभियान के तहत कंटेमेंट ज़ोन व संवेदनशील जगहों पर 17 जुलाई से 20 जुलाई तक शिविर लगाकर कोविड-19 के संभावित संक्रमित लोगों की जांच की जायेगी।