
नोएडा। शहर में महिलाओं के साथ होने वाले अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला गैंगरेप (Gangrape) का सामने आया है। जिसने इसी इलाके में हुए गढ़ी-चौखंडी गैंगरेप कांड (Gangrape in Noida) की बुरी यादों को एक बार फिर ताजा कर दिया। दरअसल, बुधवार की शाम को सेक्टर-63 स्थित पुलिस चौकी (Police chowki) में एक युवती ने छह लोगों के खिलाफ दुष्कर्म (Rape Case) के बाद मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने युवती को गंभीर अवस्था में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शिकायत के आधार पर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 2 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
नोएडा पुलिस के मुताबिक लड़की को नौकरी की तलाश थी। इस बीच उसके परिचत युवक जो एक कंपनी में काम करता था, उसे नौकरी दिलाने की बात कही और बुधवार की शाम को नौकरी के जरूरी कागजात लेकर बुलाया। युवती कागजात लेकर बताए गए स्थान एफएनएफ रोड के पास स्थित पार्क में युवक के पास पहुंची। इलाका सुनसान था और आसपास आबादी भी नहीं है। जब युवती और युवक बात करने लगे तभी दो लोग वहां पहुंचे और युवती से छेड़खानी करने लगे। जिसका युवक ने विरोध किया। आरोप है कि इसके बाद युवकों ने उसके साथ मारपीट कर भगा दिया और अपने चार अन्य साथियों को बुला लिया। इसके बाद पार्क में आधा दर्जन युवकों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया।
एसएसपी नोएडा वैभव कृष्ण के मुताबिक युवती के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और उसके जिस्म को खरोच कर बुरी तरह घायल कर दिया गया। करीब आधा घंटे बाद युवक वहां से चले गए, तब हिम्मत जुटा कर युवती वहां की पुलिस चौकी पहुंची और दुष्कर्म की सूचना दी। पुलिस ने युवती के घरवालों को सूचना देकर बुलाया और घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं युवती की शिकायत पर चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Updated on:
15 Nov 2019 02:38 pm
Published on:
15 Nov 2019 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
