
EPF Scheme: नौकरी पेशा लोगों के लिए ईपीएफओ समय-समय पर कल्याणकारी योजनाएं लॉन्च करता है। इसी के ईपीएफओ की ओर से तहत नोएडा जिले में एक अगस्त 2024 से अब तक पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं के लिए एक शानदार योजना लॉन्च की गई है। इस योजना के तहत एक अगस्त 2024 से अब तक पहली नौकरी पाने वाले लगभग 47 हजार युवाओं के खाते में ईपीएफओ की ओर से 15 हजार रुपये डाले जाएंगे। ये वो युवा हैं। जिनकी मासिक सैलरी एक लाख रुपये से कम है। इसके लिए ईपीएफओ की ओर कैंप लगाकर युवाओं के यूएएन नंबर एक्टिव कराए जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त प्रथम सुयश पांडे ने बताया कि इस योजना के तहत जिले में रोजाना ईपीएफओ की ओर से शिविर लगाए जा रहे हैं। इनमें ऐसे कर्मचारियों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर सक्रिय किया जा रहा है। जिनकी मासिक सैलरी एक लाख रुपये से कम है। साथ ही उन्होंने एक अगस्त 2024 के बाद पहली नौकरी शुरू की है। ईपीएफओ की ओर से अभी तक ऐसे 47 हजार कर्मचारियों का चयन किया गया है। इनके अकाउंट में ईपीएफओ की ओर से 15 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। ये रकम तीन किस्तों में जमा की जाएगी।
क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त प्रथम सुयश पांडे ने बताया कि नोएडा में 1 अगस्त के बाद नौकरी पाने वाले कर्मचारियों का कंपनियों से डेटा लिया गया है। इसके अनुसार लगभग 47 हजार लोगों ने 1 अगस्त के बाद पहली नौकरी शुरू की है। इन लोगों के यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव कराए जा रहे हैं। इसके लिए क्षेत्रीय भविष्य निधि संगठन की ओर से अब तक लगभग 200 शिविर लगाकर 11000 लोगों के यूएएन एक्टिव कराए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सल अकाउंट नंबर सक्रिय नहीं होने पर युवाओं को ये लाभ नहीं मिलेगा। इसके साथ ही यदि नौकरी शुरू होने के एक साल के अंदर किसी का रोजगार खत्म हो जाएगा तो उसे यह रकम वापस करनी पड़ेगी।
क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय नोएडा के अनुसार विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार सृजन करने के लिए ईपीएफओ की ओर से एक योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत कंपनियों और कर्मचारियों को पहले चार सालों में ईपीएफ अंशदान पर प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसका पैमाना ईपीएफओ की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। संगठन आयुक्त प्रथम सुयश पांडे ने बताया कि ईपीएफओ में कंपनी और कर्मचारी का बराबर का अंशदान दिया जाता है। यानी नियमानुसार कोई भी कर्मचारी अपने मूल वेतन की 12 प्रतिशत रकम ईपीएफ में जमा कराता है तो कंपनी भी 12 प्रतिशत रकम जमा कराती है।
नोएडा के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त प्रथम सुयश पांडे ने बताया कि कोई भी ईपीएफओ सदस्य संगठन के पोर्टल पर जाकर अपना यूएएन एक्टिव कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले पोर्टल पर जाकर एक्टिवेट यूएएन पर क्लिक करना है। इसके बाद अपना आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर भरने के बाद कैप्चा कोड और अपना यूएएन या सदस्य आईडी दर्ज करनी है। इतना करने के बाद ओटीपी सत्यापन के लिए अपनी अनुमति देनी होगी। इसके लिए अधिकृत पिन प्राप्त करने के विकल्प पर क्लिक करना होगा। फिर पोर्टल आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेज देगा। इस ओटीपी को डालते ही आपका यूएएन एक्टिव हो जाएगा।
Updated on:
18 Dec 2024 02:20 pm
Published on:
18 Dec 2024 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
