
5 new metro stations to be built between Botanical Garden to Sector 142 in Noida
नोएडा में रहने वालों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही यहां बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 के बीच में पांच नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। लोगों की सहमति मिलने के बाद नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (NMRC) ने इस नए रूट को फाइनल कर लिया है। ये रूट बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर-44/45, 104/98, 105/108, 93 और बालक इंटर कॉलेज होते हुए सेक्टर-142 तक जाएगा। हालांकि इस योजना पर अभी दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) की सहमति नहीं मिल सकी है। अगले सप्ताह तक NMRC सहमति के लिए प्रस्ताव DMRC को भेजेगा। जिसके बाद ही रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
सहमति के लिए बुलाई गई बैठक
बता दें कि नोएडा मेट्रो के नए रूट पर लोगों की सहमति जानने के लिए रविवार को सेक्टर-29 स्थित NMRC कार्यालय में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के आसपास की सोसाइटी, सेक्टर और ग्रामीण प्रतिनिधियों के अलावा व्यापारियों व अन्य स्टेट होल्डर की बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता NMRC की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने की। बैठक में ये जानने की कोशिश की गई कि लोगों को NMRC के इस नए रूट से आपत्ति है, या सहमति। इसके लिए उन्हें मेट्रो रूट के तीन विकल्प दिए गए। शुरु में इसका रूट नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे के समानांतर रखा गया था लेकिन बाद में आवासीय सेक्टरों से ले जाने का निर्णय लिया गया।
एक्वा लाइन का दायरा बढ़ाने की तैयारी
बैठक में अधिकतर स्टेक होल्डर ने दूसरे विकल्प यानी बालक इंटर कॉलेज, सेक्टर-108/105, सेक्टर-104/98, सेक्टर-45/44 होते हुए बोटनिकल गार्डन स्टेशन तक जाने वाले रूट को चुना। दरअसल, अभी तक नोएडा-ग्रेनो के बीच एक्वा लाइन पर मेट्रो चल रही है। यह लाइन नोएडा के सेक्टर-51 से शुरू होकर ग्रेनो डिपो स्टेशन तक जाती है। सेक्टर-142 इसी रूट पर आता है। ऐसे में एक्वा लाइन का दायरा बढ़ाते हुए सेक्टर-142 को बोटेनिकल गार्डन से जोड़ने का फैसला लिया गया है।
जल्द डीएमआरसी को भेजा जाएगा प्रस्ताव
यानी कि पहला विकल्प एक्सप्रेसवे के साथ स्टेशन सेक्टर-91, सेक्टर-98, सेक्टर-97, सेक्टर-125 और बॉटनिकल गार्डन होगा। दूसरे विकल्प में बालक इंटर कॉलेज, सेक्टर-93, सेक्टर 108/105, सेक्टर-104/98 सेक्टर-45/44, बॉटनिकल गार्डन स्टेशन होंगे। तीसरे विकल्प में बालक इंटर कॉलेज, सेक्टर-93, जनपथ, सेक्टर-104/98, सेक्टर-45/44, बॉटनिकल गार्डन स्टेशन होगा। वहीं एनएमआरसी की एमडी रितु माहेश्वरी ने कहा कि अधिकतर लोगों ने मेट्रो के रूट के दूसरे विकल्प पर सहमति दी है। जल्द ये प्रस्ताव DMRC को भेजा जाएगा।
Published on:
18 Sept 2022 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
