
chhindwara
नोएडा. 7th Pay Commission 2021 : कोरोना महामारी में जहां लाखों लोगों ने नौकरी गंवाई है। वहीं प्राइवेट कंपनियों ने बचे हुए अपने कर्मचारियों को दो साल से इंक्रीमेंट तक नहीं दिया। इसी बीच उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों (UP Government School Teachers) में खुशी की लहर दौड़ गई है। नोएडा (Noida) और गाजियाबाद (Ghaziabad) समेत यूपी के पांच लाख से ज्यादा सरकारी शिक्षकों को सैलरी में इंक्रीमेंट (Salary Increment) दे दिया है। शिक्षकों की जुलाई माह की सैलरी तीन फीसदी इंक्रीमेंट के साथ आई है, जिससे शिक्षकों के चेहरे खिल उठे हैं।
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के सरकारी शिक्षकों के वेतन में तीन फीसदी का इजाफा किया गया है, जो बेसिक वेतन के आधार पर हुआ है। इस तरह सभी सरकारी शिक्षकों के वेतन में दो हजार से चार हजार रुपए की बढ़ाेतरी दर्ज की गई है। ग्रेटर नोएडा निवासी शिक्षक नीरज रावत ने बताया कि इस बार वेतन देरी से आया है। हालांकि उन्हें इस बात की खुशी है कि वेतन में इजाफा हुआ है। उनका कहना है कि अब सरकार की ओर से डीए में वृद्धि का इंतजार है, जो अगस्त के वेतन में आने की संभावना है। इसी तरह ग्रेटर नोएडा की रहने वाली शिक्षिका पूनम का कहना है कि बढ़ती महंगाई में घर का बजट बिगड़ा हुआ है। अब इंक्रीमेंट के साथ डीए में भी बढ़ोतरी हो जाए तो सभी शिक्षकों के लिए ये बड़ी राहत होगी।
28 फीसदी मिलेगा डीए और डीआर
बता दें कि केंद्र की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों के साथ पेंशनर्स को महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) दिए जाने के निर्णय के बाद योगी सरकार ने भी इसे देने का फैसला किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद 11 फीसदी वृद्धि के साथ डीए और डीआर का लाभ देने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इसके बाद कर्मचारियों और पेंशनर्स को 28 फीसदी डीए और डीआर मिलेगा। इस तरह जनवरी 2020 और जुलाई 2020 तथा जनवरी 2021 में देय भत्ते का लाभ जुलाई माह के वेतन के साथ जुड़ेगाा।
सातवें वेतन आयोग का लाभ पाने वाले कर्मचारियों का बेसिक वेतन के आधार पर बढ़ेगा वेतन
- 18000 बेसिक वेतन में 1980 रुपये की वृद्धि।
- 41100 बेसिक वेतन में 4521 रुपये की वृद्धि।
- 56900 बेसिक वेतन में 6259 रुपये की वृद्धि।
- 63200 बेसिक वेतन में 6952 रुपये की वृद्धि।
- 69100 बेसिक वेतन में 7601 की वृद्धि।
- 81100 बेसिक वेतन में 8921 रुपये की वृद्धि।
- 92300 बेसिक वेतन में 10153 की वृद्धि।
- 112400 बेसिक वेतन में 12364 रुपये की वृद्धि।
- 142400 बेसिक वेतन में वृद्धि 15664 की वृद्धि।
- 167800 बेसिक वेतन में 18458 रुपये की वृद्धि।
- 208700 बेसिक वेतन में 22957 रुपये वृद्धि।
- 218200 बेसिक वेतन में 24002 रुपये की वृद्धि।
बदलने वाला है इंक्रीमेंट और प्रोन्नति का नियम
यहां बता दें कि उत्तर प्रदेश के सरकारी शिक्षकों के वेतन में इंक्रीमेंट और प्रमोशन नियम जल्द ही बदलने वाला है। इसके बाद शिक्षकों की वेतनवृद्धि और प्रोन्नति के साथ अन्य लाभ उन्हें प्रदर्शन के आधार पर मिलेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत इसे ही उत्तर प्रदेश की कार्ययोजना में जोड़ा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 2022 में यह नियम लागू हो जाएगा।
Published on:
14 Aug 2021 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
