6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली से अब ऐसे जुड़ेगा नोएडा, हरियाणा के लोगों को भी होगा फायदा

दक्षिणी दिल्ली से सीधे जुड़ेंगे नोएडा और ग्रेटर नोएडा। हरियाणा के लोगों को भी मिलेगा लाभ।

2 min read
Google source verification
demo pic

दिल्ली से अब ऐसे जुड़ेगा नोएडा, हरियाणा के लोगों को भी होगा फायदा

नोएडा। दिल्ली और नोएडा को जोड़ने के लिए छह लेन का एक नया सिग्नल फ्री एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की केंद्र सरकार की योजना है। इसकी लंबाई 7 किमी होगी। लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए फिजिबिलिटी स्टडी कराई है। यह परियोजना बदरपुर के पास आली गांव से शुरू होगी, जो एनटीपीसी के पास से होती हुई नोएडा के सेक्टर-131 के पास जुड़ेगी। इससे दक्षिणी दिल्ली से नोएडा व ग्रेटर नोएडा आने-जाने वालों के अलावा हरियाणा के लोगों को भी लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें-शैलजा द्विवेदी हत्याकांड में आरोपी निखिल हांडा को लेकर मेरठ पहुंची दिल्ली पुलिस, किए ये खुलासे

आली गांव से नोएडा सेक्टर-131 तक बनेगा एलिवेटेड कॉरिडोर
लोक निर्माण विभाग ने इस प्रस्ताव को यूटिपेक (यूनिफाइड टैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन सेंटर) में रखा था, मगर यूटिपेक ने कहा है कि इसमें जिनकी जमीन आ रही है, पहले उनकी सहमति ले लें। इस परियोजना के बीच में हरियाणा व उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों की जमीन आ रही है।

यह भी पढ़ें-भाजपा के इस सांसद की अचानक बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों ने किया दिल्ली रेफर

इसके बाद हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (हुडा), नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी), उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अंर्गत यमुना ओखला हेडवर्क, उत्तर रेलवे, ओखला औद्योगिक क्षेत्र को पत्र लिखे गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि जब योजना बनी थी, तब पता नहीं था कि इसमें कई विभागों की जमीन आएगी। आपको बात दें कि फिलहाल दिल्ली और नोएडा को जोड़ने के लिए डीएनडी एक मुख्य मार्ग है। अभी अधिकतर लोग नोएडा से दिल्ली या दिल्ली से नोएडा आने जाने के लिए डीएनडी के रास्ते ही सफर करते हैं। इस कॉरिडोर के बन जाने से दिल्ली और नोएडा के लोगों को यह एक दूसरा विकल्प मिल जाएगा।

यह भी देखें-पुलिस की कार्यशैली से नाराज लोगों ने पलायन का किया ऐलान

इन एजेंसियों से चाहिए जमीन
एनटीपीसी (84,854) वर्ग मीटर, हुडा (1,20,223) वर्ग मीटर, उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग के अंतर्गत यमुना ओखला हेडवर्क (40,850) वर्ग मीटर, उत्तर रेलवे (84855) वर्ग मीटर, ओखला औद्योगिक क्षेत्र (62602) वर्ग मीटर।