
Dabangg 3 में यूपी के इस पुलिस अधिकारी का रोल निभाएंगे सलमान खान
नोएडा। हुड़ हुड़ दबंग दबंग... यह गाना सुनकर दबंग चुलबुल पांडे की याद आ गई होगी। अब दबंग सलमान खान एक बार फिर जल्द ही दर्शकों के सामने 'हुड़ हुड़ दबंग दबंग' करने आ रहे हैं। चुलबुल पांडे उर्फ सलमान खान अपने पुराने अंदाज में फिर से विलेन की पिटाई करते दिखेंगे। इस बार खास बात यह होगी कि वह वेस्ट यूपी के एक शहर में तैनात रह चुके दबंग पुलिसवाले के किरदार में दिख सकते हैं।
सितंबर से शुरू होगी शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दबंग 3 फिल्म की शूटिंग इसी साल सितंबर से शुरू होगी। दबंग सीरीज में पिछली फिल्मों में सलमान खान ने पुलिस इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे का किरदार निभाया था। दबंग और दबंग 2 की कहानी उत्तर प्रदेश के लालगंज और कानपुर की है। हालांकि, इनकी शूटिंग उत्तर प्रदेश में न होकर महाराष्ट्र में हुई थी। बताया जा रहा है इस बार सीरीज की तीसरी फिल्म दबंग 3 की शूटिंग उत्तर प्रदेश में ही हाेगी।
रियल लाइफ कैरेक्टर को निभाएंगे सलमान
बताया जा रहा है कि दबंग 3 में सलमान खान एक रियल लाइफ कैरेक्टर को निभाएंगे। यह दबंग पुलिस अधिकारी नोएडा में तैनात रह चुका है और इसने कई बड़-बड़े नेताओं से पंगा लिया था। अधिकारी के बहादुरी के किस्से कई बार अखबारों की सुर्खियां बटोर चुके हैं।
नोएडा में रह चुके हैं तैनात
अगर इस दबंग पुलिस अधिकारी की बता की जाए तो नोएडा में इंस्पेक्टर रह चुके अनुज चौधरी का नाम सामने आता है। अनुज चौधरी अर्जुन अवॉर्डी भी हैं। एक अखबार में छपी खबर के अनुसार, सलमान खान दबंग 3 में अनुज चौधरी के किरदार में नजर आएंगे। यूपी पुलिस में उनकी पहचान एक दबंग पुलिसवाले की है। इसको एक कार्यक्रम में खुद अनुज चौधरी भी कबूल चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में होगी शूटिंग
इस फिल्म की एक खास बात और है। इसकी शूटिंग इस बार रियल लोकेशन पर ही होगी। बताया जा रहा है कि दबंग 3 की शूटिंग उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा में होगी। फिल्म की कहानी असली घटना से प्रेरित है। अगर ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा जब इस सीरीज की फिल्म की शूटिंग वास्तविक लोकेशन पर होगी।
प्रभुदेवा करेंगे डायरेक्ट
यह भी बताया जा रहा है कि इस बार फिल्म के डायरेक्टर प्रभुदेवा होंगे जबकि दबंग और दबंग 2 सलमान के भाई अरबाज के निर्देशन में बनी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के जरिए एक्टर और डायरेक्टर महेश मांजरेकर की बेटी अश्वमी मांजरेकर भी फिल्मी दुनिया में अपने कदम रखेंगी। वहीं, साकिब सलीम फिल्म में विलेन के किरदार में दिखेंगे। सोनाक्षी सिन्हा की इस फिल्म में भी दिख सकती हैं। माना जा रहा है कि यह फिल्म अप्रैल 2019 में रिलीज हो सकती है।
Published on:
27 Jun 2018 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
