
आज का राशिफल, 11 अगस्त 2018: जानें आज का दिन मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा
नोएडा। आज साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लग रहा है। यह आंशिक सूर्यग्रहण 3 घंटे 35 मिनट तक रहेगा, जिसका असर सभी राशियों के लोगों पर गुप्त तरह से पड़ेगा। तो कैसा रहेगा 11 अगस्त 2018 को मेष राशि के लोगों का आज का दिन, सूरज के उगने के साथ रात में चांद निकलने तक क्या कहती है आपकी राशि, शुभ समाचार के क्या हैं संयोग, नौकरी, धन लाभ परिवार, मित्रों के साथ कैसा रहेगा आपका व्यवहार। क्या कहते हैं आपके सितारे जानिए 11 अगस्त 2018 के मेष राशिफल स्पेशल अंक में।
ये भी पढ़ें : Surya Grahan 2018 Hariyali Amavasya : आज है हरियाली अमावस्या और साल का आखिरी ग्रहण, प्रभाव से बचने के लिए इस तरह करें पूजा
11 अगस्त 2018 आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा-
मेष राशि के लोगों के आज अच्छी खबर है ये कि ग्रहण का इन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। साथ ही आज का दिन भी आपका अच्छा व्यतित होग। कहीं पार्टी या बाहर घूमने की योजना बन सकती है। जीवनसाथी के साथ भी आज मेष राशि के जातक अच्छा समय बिताएंगे। दोनों के आपसी रिश्ते और मजबूत होंगे। लेकिन कुछ मामलों में आज आपको संभल कर रहना होगा। अगर कहीं पैसे लगाने की या निवेश करने की सोच रहे हैं तो सलाह लेने के बाद ही निवेश करें। व्यापार में भी जोखिम भरे फैसले न लें, नई योजना करने से बचे।
11 अगस्त 2018 मेष राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय-
मेष राशि के जातक आज सफेद वस्त्र का प्रयोग करें। खाने में बाहर का खाना खाने से बचें। ग्रहण काल के बाद चावल, चने की दाल, गुड़ या चीनी का मंदिर में दान अवश्य करें।
Updated on:
11 Aug 2018 02:13 pm
Published on:
11 Aug 2018 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
