8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NOIDA: आमिर खान की सिक्रेट सुपरस्टार ने रेटिंग में गोलमाल अगेन को पछाड़ा

कमाई के मामले में गोलमाल अगेन निकली आगे

2 min read
Google source verification
Secret Super star

नोएडा. दीवाली के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज हुई बॉलीवुड की दोनों फिल्में ‘गोलमाल अगेन’ और ‘सिक्रेट सुपरस्टार’ को लोगों का अच्छा रिस्पोन्स मिल रहा है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी गोलमाल अगेन आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' से काफी आगे चल रही है। लेकिन लोगों द्वारा दी गई रेटिंग में सिक्रेट सुपरस्टार ने गोलमाल अगेन को पीछे छोड़ दिया है।

नोएडा स्थित मूवीज टाईम्स मल्टीप्लेक्स के मैनेजर मनीष शर्मा ने बताया कि गुरुवार को रिलीज हुई सिक्रेट सुपरस्टार को फिलहाल 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी मिल रही है। वहीं, शुक्रवार को रिलीज हुई गोलमाल अगेन को लोगों का अच्छा रिस्पोन्स मिल रहा है और इन दिनों इस फिल्म को देखने वालों की 80 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी मिल रही है। मनीष के मुताबिक दोनों ही फिल्मों को लोग अच्छा बता रहे हैं, लेकिन गोलमाल अगेन को ज्यादा अच्छा रिस्पोन्स मिल रहा है। अगर कमाई की बात की जाए तो मनीष के मुताबिक शुरुआती तीन दिनों में जहां सिक्रेट सुपरस्टार ने बॉक्स ऑफिस पर 22.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, तो वहीं गोलमाल अगेन ने रिलीज के दो दिनों में ही 58 करोड़ से अधिक की कमाई की है।
यह भी पढ़ेंः नोएडा-ग्रेनो में स्थानीय चुनाव रद्द होने से गांवों का विकास ठप, इन कामों के लिए भटक रहे ग्रामीण
सिक्रेट सुपरस्टार ने गोलमाल को रेटिंग में पछाड़ा
भले ही कमाई के मामले में गोलमाल अगेन आगे चल रही हो, लेकिन रेटिंग के मामले में लोगों ने सिक्रेट सुपरस्टार को आगे रखा है। नोएडा के एक मल्टीप्लेक्स में सिक्रेट सुपरस्टार फिल्म देखने आए अंशुल ने बताया कि मुझे यह फिल्म बहुत ही अच्छी लगी और फिल्म में जायरा खान ने बहुत ही बढ़िया भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि लोगों को यह फिल्म देखनी चाहिए और मैं इस फिल्म को 5 में से 5 रेटिंग देना चाहूंगा। वहीं, यहां गोलमाल अगेन देखने आए राहुल ने बताया कि यह फिल्म गोलमाल सिरिज की सबसे बेहतरीन फिल्म है और इसमें सभी कलाकारों ने अच्छा काम किया है। इस फिल्म को मैं 5 में से 4.5 रेटिंग देना चाहूंगा।